लेखन सामाग्री/ निर्वाचन सामाग्री के लिए 23 मई तक निविदा
सचिव म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन वर्ष-2022 के दौरान मतदान दलों को दी जाने वाली सामग्री, प्रशिक्षण, नामांकन कार्यवाही, मतदान केन्द्र, मतगणना एवं अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों में लेखन । निर्वाचन सामग्री, विभिन्न प्रकार के प्रपत्र लिफाफे एवं अन्य सामग्री का क्रय किया जाना है। निर्वाचन सामग्री क्रय किये जाने के लिए मध्यप्रदेश के समस्त लेखन सामग्री विक्रेताओं से सीलबंद निविदायें आमंत्रित की गई हैं। निविदाकर्ता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन बालाघाट के नाम से रूपये 500 रुपये की डीबैंकर्स चेक या डी. 0070 अन्य प्रशासनिक सेवाएँ-02- निर्वाचन-800 अन्य प्राप्तियाँ हेड में 500 रुपये चालान के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक में जमा कर चालान की एक प्रति स्थानीय निर्वाचन कार्यालय जिला बालाघाट में जमा कर दिनांक 23 मई 2022 समय 03.00 बजे तक निविदा फार्म प्राप्त किया जा सकता है। निविदा संबंधी संपूर्ण जानकारी जिले की वेबसाइट www.balaghat.nic.in से प्राप्त की जा सकती है तथा निविदा दिनांक 23 मई 2022 को समय सायं 03.00 बजे तक प्रस्तुत की जा सकती है। निविदा वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु प्रभावी होगी तथा आवश्यकतानुसार पूर्वाद्ध एवं उत्तरार्द्ध होने वाले निर्वाचन के लिये सामग्री की आवश्यकता होने पर निविदा को आगामी वर्ष के लिए निरंतर रखने पर विचार किया जावेगा। प्राप्त निविदाएं दिनांक 23 मई 2022 को समय सायं 04.00 बजे उपस्थित समिति सदस्यों एवं निविदाकर्ताओं के समक्ष खोली जावेगी।