May 9, 2025


भरवेली, हीरापुर, बघोली मे की गई छापामार कार्यवाही

10 हजार 600 रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जब्त 

     आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के अनुसार जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज 16 मई को आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम भरवेली, हीरापुर एवं बघोली में छापामार कार्यवाही कर 10 हजार 600 रुपये मूल्य का 100 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 24 लीटर कच्ची शराब जब्त की है।

     जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उरांव ने बताया कि अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर की सूचना पर आज 16 मई को छापामार कार्यवाही की गई। जिसमे ग्राम भरवेली, हीरापुर एवं बघोली मे अलग अलग घरों मे दबिश देकर लगभग 100 किलोग्राम महुआ लाहन एवं लगभग 24 लीटर कच्ची शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 04 प्रकरण पँजीबद्ध किये गये है। जब्त महुआ लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया । जब्त महुआ लाहन एवं शराब की कीमत 10 हजार 600 रुपये है । इस कार्रवाई मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस डी सूर्यवँशी, उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल तथा हमराह स्टाफ समस्त आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे । इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर आगे भी जारी रहेगी ।

*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *