मानवता को झकझोर देने वाला यह मामला ग्वालियर के बिरला अस्पताल का है जहां मरीज को तकलीफ हुई तो परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे महज डेढ घण्टे के अंदर मरीज की मौत हो जाती है और परिजनों को बिना अवगत कराएं कथित जाँच के बाद 1.5 का बिल डेथ सर्टिफिकेट के साथ थमाकर बोला गया कि बिल भरो और बॉडी ले जाओ