December 23, 2024
Spread the love

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं या यूं कहें कि अक्सर विवादों में घिरे रहकर सुर्खियों में रहते है। मुज्जफरपुर जिले के एसीजीएम फर्स्ट वेस्ट के कोर्ट में हिंदुओं की भावना को आहत पहुंचने के मामले में उनके खिलाफ सोमवार परिवाद दायर किया गया है. मुजफ्फरपुर कोर्ट के वकील सूरज कुमार ने दावा किया कि धीरेन्द्र शास्त्री ने समाज में अंधविश्वास फैलाने के अलावा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

भगवान की तुलना खुद से की जाने को लेकर परिवाद दायर किया गया है. इस मामले में अगली सुनवाई 10 मई 2023 को रखा गया है. वहीं, बता दें कि बागेश्वर धाम के सरकार का कार्यक्रम 13 से 17 मई तक पटना के गांधी मैदान में होगा. स्वयंभू संत धीरेंद्र शास्त्री की पटना यात्रा से पहले एक वकील ने सोमवार को मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *