December 23, 2024
Spread the love

सिटी टुडे, मैनपुरी। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज दिनांक 26 मई को मैनपुरी में बड़े महाराज पूर्व केंद्रीयमंत्री स्व.माधवराव सिंधिया जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित उनके सिंधिया परिवार के नजदीकी तमाम नेता व शुभचिंतक उपस्थित थे। विकास के मसीहा के नाम से पहचाने जाने वाले स्व. बड़े महाराज साहब की प्रतिमा के अनावरण अवसर पर उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी को आज विकास का तोहफा भी दिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को 412 करोड़ की योजनाओं-विकास कार्यों योजनाओं की सौगात दी।

गौरतलब है कि 30 सितंबर 2001 को पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की भोगांव के भैंसरौली में प्लेन क्रैश होने से मृत्यु हो गई थी। इसके बाद मैनपुरी में आगरा रोड स्थित तिराहा पर उनकी प्रतिमा स्थापित की गई। इस तिराहा को भी सिंधिया तिराहा कहा जाता है। तिराहा पर लगी प्रतिमा दो वर्ष पूर्व क्षतिग्रस्त हो गई थी। सिंधिया ट्रस्ट की ओर से संगमरमर की नई प्रतिमा बनवाकर स्थापित की गई थी। कुछ दिनों बाद इसका अनावरण होने की बात कही गई थी, परंतु कार्यक्रम स्थगित हो गया था।

आज शुक्रवार को प्रतिमा के अनावरण के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ साढ़े दस बजे मैनपुरी पहुंचें। सीएम सिंधिया तिराहे पर स्थापित पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया इसके बाद आयोजित जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के लिए भव्य पंडाल बनाया गया था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *