December 23, 2024
Spread the love

सिटी टुडे। साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने है लोकतंत्र के इस महापर्व में अब कुछ ही महीने बाकी है। एक तरफ लोकसभा चुनाव लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है तो वहीं भारतवर्ष के विपक्षी राजनीतिक दलों ने भी I.N.D.I.A. गठबंधन तैयार किया है हालांकि इनमें सीटों को लेकर संतोषजनक बंटवारा हो पाएगा इस पर अभी सस्पेंस ही है। अगर ऐसा न हुआ तो सभी दल अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे।

अब बात अगर पंजाब की करें तो यहां आप, अकाली दल, कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर होने वाली है। लोकसभा चुनावों के लिए इन चारों दलों ने तैयारिया शुरू कर दी है। सिटी टुडे ने अपने अंदाज में आम जनमानस के बीच जाकर बीजेपी के अगुवाई वाली NDA और कांग्रेस की अगुवाई वाले I.N.D.I.A अलायंस की तली में कितना तेल है इसका सर्वे किया है। उल्लेखनीय है कि पंजाब की 13 व 1 चंडीगढ़ मिलाकर 14 लोकसभा सीटे हैं। इस सर्वे में I.N.D.I.A गठबंधन को 12 सीटें मिलने के अनुमान जताया गया है। वहीं बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को 1 सीट मिलने के अनुमान है। शिरोमणी अकाली दल बादल की बात करें तो उसे भी 1 सीट मिल सकती है। हालांकि पंजाब में I.N.D.I.A अलायंस होगा या नहीं इस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अभी अकेले चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं। अगर आप और कॉंग्रेस अलग अलग चुनाव लड़ते है तो 9 सीट आप और 3 सीट कॉंग्रेस की झोली में गिरती दिख रही है इसके अलावा 1 सीट भाजपा और 1 सीट अकाली दल जीत सकता है।

सिटी टुडे के सर्वे अनुसार लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, खडूर साहिब, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट और गुरदासपुर लोकसभा सीटों पर आप मजबूत स्थिति में है अतः आप पार्टी यहाँ से लोकसभा जीत सकती है।

कॉंग्रेस जालंधर, आनंदपुर साहिब और पटियाला में जीत दर्ज कर सकती है। जालंधर लोकसभा सीट पर कॉंग्रेस का दबदबा देखने को मिल सकता है यदि यहाँ एकमात्र जिताऊ उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कॉंग्रेस मैदान में उतारती है अन्यथा इस सीट पर आप विजयी पताका फहरा सकती है। आनंदपुर साहिब से मनीष तिवारी एक बार फिर कॉंग्रेस को जीत दिला सकते हैं। पटियाला से इस बार कॉंग्रेस महारानी परणीत कौर को दरकिनार कर सकती है ऐसे में यदि भाजपा भी मिस्टर एंड मिसेज कैप्टन को मैदान में उतारती है तो भी डॉक्टर नवजोत कौर सिद्धू ही एकमात्र ऐसी कॉंग्रेसी प्रत्याशी हो सकती है जो कॉंग्रेस को यहाँ जीत दिला सकती है अन्यथा यहाँ भी आप अपना जलवा बिखेरते हुए जीत दर्ज करने की संभावना है।

होशियापुर लोकसभा में जरूर भाजपा का भारी दबदबा दिख रहा है परंतु यहाँ भी भाजपा को सावधानी से प्रत्याशी चयन करना पड़ेगा।

पँजाब की 13 लोकसभा के अतिरिक्त 14वी लोकसभा चंडीगढ़ लोकसभा में इस बार आम आदमी पार्टी जीत सकती है उसका बड़ा कारण किरण खेर को बार बार मौका देकर स्थानीय जनमानस देख चुका है वही खेर अब स्वास्थ्य कारणों से कही न कही क्षेत्र के लोगो से दूर है जिसके कारण स्थानीय स्तर पर उनके प्रति नाराजगी स्पष्ट दिख रही है वहीं आप की कार्यशैली से आमजनमानस खासा प्रभावित दिख रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *