December 23, 2024
Spread the love

टेकनपुर रोजगार मेले में 603 युवक-युवतियों को केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने दिए नियुक्ति पत्र

ग्वालियर 12 फरवरी 2024/ केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि भारत को विकासशील देश से विकसित देश बनाना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है। देश में हर साल 10 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का संकल्प लेकर कार्य किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में रोजगार मेले के अवसर पर 603 नए लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए यह बात कही। देश भर में आयोजित समारोह में एक लाख चयनित लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी देशभर के चयनित लाभार्थियों को वर्चुअली संबोधित किया।
बीएसएफ टेकनपुर में आयोजित रोजगार मेले में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री कौशल शर्मा सहित बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि और चयनित युवक-युवतियाँ उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि देश अमृतकाल में विश्व का नेतृत्व कर रहा है। भारत का लोहा आज पूरा विश्व मान रहा है। विश्व भर में जो भी शक्तियाँ हैं उसका भारत नेतृत्व भी कर रहा है। देश में प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में विकास का एक नया इतिहास लिखा जा रहा है। कोरोनाकाल में भी देश भर में करोड़ों लोगों को कोविड-19 के दोनों टीके लगाकर उनका जीवन सुरक्षित करने का कार्य भी किया गया है।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देशभर में 390 नए विश्वविद्यालय, 1326 आईआईएम और 149 नए एयरपोर्टों का निर्माण भी किया गया है। देश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में भी सार्थक कार्य किया गया है।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कार्यक्रम में 603 चयनित युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए।

sititoday.com

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *