सीएम मोहन यादव ने आदेश दिया परिवहन मंत्री को
चेक पोस्ट पर अवैध वसूली की शिकायतें रोकने के लिए अब डिजिटाइजेशन किया जाएगा
चेकपोस्ट आटोमोटिव किये जायेंगे
पूरी प्रोसेस को ट्रांसपरेंट करेंगे
लोकसभा चुनाव के ठीक बाद पूरी प्रकिया लागू होगी
चेक पोस्ट को आने वाले समय में ऑनलाइन प्रक्रिया होगी…….
प्रदेश में लागू होगा गुजरात मॉडल……
गुजरात की तर्ज पर ट्रांपोटरशन प्रकिया होगी डिजिटल……
चेक पोस्ट को किया जाएगा पेपरलेस……
चेक पोस्ट पर मिल रही शिकायतों के चलते विभाग की नई पहल……
सूत्रो अनुसार इस प्रक्रिया के लागू हो जाने से परिवहन माफियाओं पर भी कसेगी नकेल। ज्ञात हो कि अवैध वसूली की शिकायतें स्वयं परिवहन माफिया ही स्वयं करवाते है ताकि इस उनके भारी वाहन मोटर व्हीकल एक्ट का खुलेआम उल्लंघन कर सके इसके फलस्वरूप सड़कों की दुर्दशा तो होती ही है साथ ही दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी होती है।
एक पूर्व रिटायर्ड अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग जो पूर्व में ही अधिकारी कर्मचारी की कमी के कारण जूझ रहा है वहां गुजरात मॉडल लागू किया जाना तभी संभव है जब इसके लिए संसाधन तथा स्टाफ की कमी दूर करने के लिए तत्काल अधिकारी कर्मचारी की संख्या गुजरात मॉडल लागू करने के पूर्व भर्ती की जाए।