December 23, 2024
Spread the love

सिटी टुडे। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है। हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो के लिए वन्दे भारत एक्सप्रेस शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मार्च को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। उल्लेखनीय है कि खजुराहो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संसदीय क्षेत्र है। भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें फिर से इस सीट के लिए प्रत्याशी बनाया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने खजुराहो संसदीय क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है।खजुराहो-निजामुद्दीन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी। इस ट्रेन को 12 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से इस क्षेत्र के पर्यटन को और बढ़ावा मिलने की संभावना है। खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ हवाई मार्ग और रेल मार्ग से भी जुड़ा है।

हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस 15 मार्च से नियमित रूप से चलेगी इस ट्रेन का शुभारंभ 12 मार्च को होगा। रेलवे ने शेड्यूल जारी कर दिया है। इस ट्रेन का सप्ताह में छह दिन संचालन किया जाएगा। सोमवार के दिन ट्रेन का संचालन नहीं होगा।

ट्रेन नंबर 22470 निजामउद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस
– सुबह 6 बजे हजरत निजामउद्दीन स्टेशन से रवाना
– सुबह 7:45 पर आगरा कैंट पहुंचेगी
– सुबह 9:15 पर ग्वालियर पहुंचेगी
– सुबह 10:35 पर झांसी पहुंचेगी
– सुबह 11:40 बजे ललितपुर पहुंचेगी
– दोपहर 12:26 पर टीकमगढ़ पहुंचेगी
– दोपहर 1:20 बजे छतरपुर पहुंचेगी
– दोपहर 2:20 बजे खजुराहो पहुंचेगी

ट्रेन नंबर 22469 खजुराहो-निजामउद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस
– खजुराहो से दोपहर 2:30 बजे रवाना
– दोपहर 3:15 बजे छतरपुर पहुंचेगी
– शाम 4:09 पर टीकमगढ़ पहुंचेगी
– शाम 5:20 बजे ललितपुर पहुंचेगी
– शाम 6:30 बजे झांसी पहुंचेगी
– शाम 7:35 पर ग्वालियर पहुंचेगी
– रात 9:05 पर आगरा पहुंचेगी
– रात 11:10 पर हजरत निजामउद्दीन

भगवा रंग की होगी वंदे भारत एक्सप्रेस टूरिस्ट गाइड भी रहेंगे

रेलवे ने खजुराहो निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस को ऑरेंज लिवरी कलर दिया है। ये कलर ट्रेन को काफी आधुनिकता प्रदान करता है। ऐसा प्रतीत होता है कि आप किसी विदेशी ट्रेन में सफर कर रहे हो, वैसे वर्तमान में चलने वाली सभी वंदे भारत ट्रेनें नीले सफेद रंग में दिखती हैं। इस ट्रेन के जरिए आप चंदेलकालीन मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे। ट्रेन में टूरिस्टों के लिए गाइड भी लगाये जायेंगे।

गतिमान एक्सप्रेस को झांसी में 3 घण्टे खड़ा न कर शिवपुरी गुना तक किया जाए विस्तार

हजरत निजामुद्दीन से झांसी के लिए चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस 12049/12050 को ग्वालियर से झांसी की जगह शिवपुरी गुना तक विस्तार किया जाए झांसी में यह रेलगाड़ी 3 घंटे खड़ी रहती है। इससे गुना शिवपुरी के यात्रियों के अलावा पर्यटन एवं उद्योग को भी लाभ मिलेगा।
सरदार गुरुशरण सिंह पूर्व सदस्य रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति झांसी रेल मंडल

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *