December 23, 2024
Spread the love

मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के खिलाफ देर रात सवा बजे शाहपुरा थाने में मारपीट सहित अन्य धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं मंत्री पुत्र की तरफ से की गई शिकायत में भी रेस्टोरेंट संचालक दंपति सहित तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है। इधर मंत्री पुत्र के साथ थाने में अभद्रता करने पर एक सहायक उप निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मियों को देर रात लाइन जाहिर कर दिया गया है। मंत्री पुत्र की बीच सड़क पर गुंडागर्दी को कांग्रेस पार्टी ने राक्षसराज करार देते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी रविवार दोपहर घायल रेस्टोरेंट संचालक और मीडियाकर्मी विवेक सिंह ने मिलने घटना स्थल पर पहुंचे हैं। इधर थाने में मंत्री पुत्र के साथ अभद्रता करने के आरोप वाले एएसआई सहित चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। जांच का जिम्मा हबीबगंज एसीपी को सौंपा गया है। दोपहर में चारों पुलिसकर्मियों के बयान होंगे और शाम तक निलंबन के आदेश जारी हो जाएंगे। फिलहाल मौखिक आदेश पर लाइन भेजे गए हैं।

ये है मामला
बीती रात शाहपुरा थाना क्षेत्र के त्रिलंगा में रेड सिग्नल पर वाहन रोकने को लेकर हुई टक्कर के बाद शुरू हुए विवाद में प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान पटेल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मीडियाकर्मी विवेक सिंह से मारपीट कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे रेस्टोरेंट संचालक अलीसा सक्सेना और उनके पति डेनिस मार्टिन उर्फ सोनू के साथ भी मंत्री के बेटे और दोस्तों ने जमकर मारपीट कर दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मंत्री पुत्र को धुन दिया।

रात 12 बजे तक थाने में बैठे रहे मंत्री पटेल
विवाद के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामला शांत कराया। इसके बाद अलीसा सक्सेना पति के साथ थाने में मामला दर्ज कराने पहुंची तो मंत्री पुत्र अभिज्ञान भी अपने दोस्तों के साथ थाने पहुंचकर धमकी देने लगा। पुलिसकर्मियों से भी बहस करने लगा। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे धक्कर देकर थाने से बाहर निकाल दिया। यह जानकारी जैसे ही मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल को मिली, वे समर्थकों के साथ शाहपुरा थाने पहुंच गए।

दोनों पक्षों पर मारपीट का काउंटर केस दर्ज
मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल थाने पहुंचे और बेटे से अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मां करने लगे। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मंत्री से बात की। इसके बाद रात 12 बजे मंत्री थाने से रवाना हुए। मंत्री के जाने के बाद रेस्टोरेंट संचालक की शिकायत पर मंत्री के बेटे अभिज्ञान व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं मंत्री के बेटे की तरफ से कराई गई एफआईआर में रेस्टोरेंट संचालक व अन्य को आरोपी बनाया गया है। शाहपुरा थाने के चार पुलिसकर्मियों को लाइन भेज दिया गया है। शाम तक उनके निलंबन के आदेश जारी हो जाएंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *