भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने ग्वालियर ग्रामीण जिले के भितरवार विधानसभा के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, शक्ति केंद्र संयोजकों एवं प्रभारियों की बैठक को किया संबोधित
– श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार ऐतिहासिक बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने हर बूथ जीतना है
– हर बूथ पर 370 नए वोट पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य पूरा करना है
– मतदान प्रतिशत बढ़ाने पन्ना प्रमुख घर-घर संपर्क करें
-श्री हितानंद जी
ग्वालियर, 02/05/2024। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के ग्वालियर ग्रामीण जिले के भितरवार विधानसभा के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, शक्ति केन्द्र संयोजकों एवं प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार ऐतिहासिक बहुमत से प्रधानमंत्री बनाना है, इसके लिए हमें हर बूथ जीतना है। हर बूथ को ऐतिहासिक बहुमत से जीतने के लिए भाजपा कार्यकर्ता 370 नए मतदाता पार्टी से जोड़ने के लक्ष्य को पूरा करना है। भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है, इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी भी हो जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करें। पार्टी के पन्ना प्रमुख और बूथ समिति के सभी कार्यकर्ता मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी घर-घर मतदाताओं से संपर्क करें।
भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए राष्ट्र प्रथम है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी राष्ट्र को विकसित बनाने के साथ विश्व गुरू बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं, इसलिए हम सबका दायित्व और बढ़ जाता है कि श्री नरेन्द्र मोदी जी को ऐतिहासिक बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बीते दस वर्षों में देश का सभी क्षेत्रों में लगातार विकास हो रहा है।
हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाना डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी
प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के अन्य सभी राजनीतिक दलों से बहुत अलग दल है। हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि होता है। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं पर आधारित दल है, कार्यकर्ता ही संगठन को चलाते हैं। आज कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन सका है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने हमें हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का जो लक्ष्य दिया है, उसे पूरा कर श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को सच्ची श्रद्धांजलि देना है। हर बूथ पर 370 नए वोट पार्टी के खाते में जोड़कर प्रदेश की 29 की 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री जी युवा, किसान, गरीब और महिलाओं सहित सभी के कल्याण के लिए कार्य कर रहे
प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं कि मेरे लिए देश में सिर्फ चार जातियां हैं, गरीब, युवा, किसान और महिला। प्रधानमंत्री इन चार जातियों के साथ हर समाज वर्ग के कल्याण, विकास और उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर जनता को प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी के बीते दस वर्ष के कार्यकाल में किए गए विकास, गरीब कल्याण व जनहितैषी कार्यों की जानकारी जनता को देकर भाजपा के लिए आशीर्वाद मांगे। कार्यकर्ता जनता को बताए कि प्रधानमंत्री जी देश को विकसित राष्ट्र बनाने के साथ भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं, इसलिए आप सभी श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार ऐतिहासिक बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट दें।
इस अवसर पर विधायक श्री मोहन सिंह राठौड़, श्री वीरेंद्र जैन, श्री विवेक मिश्रा मंच पर उपस्थित रहे।