May 7, 2025 6:55:49 AM

सिटी टुडे। मुरैना ज़िले की सबलगढ़ विधानसभा से भाजपा विधायक श्रीमती सरला रावत के मार्फत ही साइबर ठगों ने उनके भतीजे व भतीजी से 70 हजार रुपए की ठगी कर ली। वैसे तो साइबर ठगों द्वारा इस प्रकार की ठगी के अनगिनत ही मामले दिन प्रतिदिन सामने आते रहते है लेकिन इस मामले में दिलचस्प बात ये है कि एक वर्तमान विधायक के मार्फत इस ठगों ने उनके ही भतीजे और भतीजी को ठगी का शिकार बना डाला।

ये है पूरा मामला

घटना 4 फरवरी 2024 की है हुआ यूं कि सबलगढ़ से विधायक महोदया श्रीमती सरला रावत के मोबाइल पर एक फोन आया जिसे विधायक महोदया के पीएसओ साहब ने अटेंड किया कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सबलगढ़ ब्रांच का मैनेजर बताते हुए बैंक में 2 पोस्ट खाली होने की बात कही।

सूत्रों अनुसार इसके बाद विधायक के कहने पर पीएसओ ने विधायक महोदया के भतीजे और भतीजी का मोबाईल नम्बर ठग को दे दिया। साथ ही भतीजे, भतीजी को फोन करके अवगत करा दिया और कहा कि जैसा बैंक मेनेजर साब फोन पर कहे कर लेना। इस तरह ठगों ने ठगी को अंजाम दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *