December 23, 2024
Spread the love
  • एक-एक कार्यकर्ता 100 और सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर प्रत्येक बूथ पर जाएं



सिटी टुडे। केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को भाजपा के संगठन पर्व के तहत ग्वालियर विधानसभा के श्याम वाटिका में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर विधानसभा देश की भाजपा सदस्यता में 6वे नंबर पर है। इस विधानसभा का पहले नंबर पर लाने के लिए आप और अधिक मेहनत करें। एक-एक कार्यकर्ता 100 और सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर प्रत्येक बूथ पर जाएं। यह मेरे कार्यकर्ता नहीं, यह सेनापति है।
केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के दृढ़ता से प्रेरित होकर उनके सपने को साकार कर, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या राम जन्म भूमि पर राम लल्ला स्थापित हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में होने के बावजूद, 2019 में 370 हटने का समर्थन किया। यह सदस्यता अभियान राजनीतिक दल नहीं, राष्ट्रवाद विचार धारा से जुड़ने का अभियान है। हमें भी अपने जीवन काल में ऐसा काम करना होगा ताकि विकसित भारत का सपना, और अगली पीढ़ियों का सपना पूरा हो सकेगा। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि आगे वाली पीढ़ी को प्रेरित करने की भी जिम्मेदारी भी हम सभी कार्यकर्ताओं की है। केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जब प्रत्येक कार्यकर्ता पंडित दीन दयाल उपाध्याय की विचारधारा व एकात्म मानवता से प्रेरित होगा तभी एक मजबूत देश बन सकता है और देश का अंतिम छोर का व्यक्ति मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि मिशन अंत्योदय, प्रधानमंत्री जी के सबका साथ सबका विकास यही सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक सोच नहीं, एक मनुष्य की मानवी विचार धारा का स्तोत्र है। उन्होंने कहा कि जब जब भाजपा की सरकार बनी है, तब भारत मजबूत भी हुआ है।
80 करोड़ लोंगो को मिल रहा है मुफ्त अनाज
केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज 80 करोड़ लोगो को मुफ़्त में अनाज मिल रहा है, 10 साल में 3 करोड़ घर बनाकर गरीबों को दिए हैं, आगे हमारी सरकार अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर हो रही है जो 5 साल में 3 करोड़ घर और बनाकर देंगे। उन्होंने कहा कि 200 करोड़ कोरोना स्वदेशी टीके लगे और वैक्सीन निर्यात भी हुआ, लोंगों के 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड भी बने। उन्होंने कहा कि 16 महीनों में ग्वालियर एयरपोर्ट बनकर तैयार हुआ है, जिसमें ग्वालियर की संस्कृति और प्राचीनता दिखती है। उन्होंने कहा कि हमें ग्वालियर शहर को भी ऐसे ही बनाना है
इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी, पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री वेदप्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल, श्री अशोक शर्मा, मीना सचान, जिला महामंत्री व सदस्यता प्रभारी श्री विनय जैन, श्री राजू पलैया, श्री दारा सिंह सेंगर, श्री दीपक शर्मा, श्री दारा सिंह सेंगर, श्री केशव मांझी, श्री राजेंद्र जैन, श्री अरुण कुलश्रेष्ठ, मंडल अध्यक्ष श्री मनमोहन पाठक, श्री योगेंद्र तोमर, श्री बृजमोहन शर्मा, श्री प्रयाग तोमर, श्री आकाश श्रीवास्तव सहित ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *