December 23, 2024
Spread the love

सिटी टुडे, ग्वालियर। डकैत गुड्डा गुर्जर के आतंक का असर अब ग्वालियर जिले में भी देखने को मिल रहा है। डकैत गुड्‌डा गुर्जर मुरैना व ग्वालियर के बीच अपना ठिकाना बदल-बदल कर रह रहा है। बीते दिन बुधवार की रात वह तिघरा डेम के ऊपर बसे गांव पवा मढ़ैया में पहुंचा। वहां गैंग ने एक परिवार पर जमकर कहर बरपाया । गांव के एक बुजुर्ग जिन्होंने अपनी बेटी की शादी ग्वालियर में ही तय कर दी थी। डकैत गुड्‌डा ने वहां जाकर उनसे कहा कि वहा सगाई तोड़ दो, जहां हम कहते हैं वहां करो। बुजुर्ग ने इससे इंकार किया तो डकैत ने उसे डंडों से पीटा और बुर्जुग को बचाने आये लोगो बुजुर्ग लोगों तक को नहीं बख्शा और उन पर भी लाठियां बरसाईं। 

शादी तोड़ने से किया इंकार तो डकैत ने लगा दी मार : 60 हजार का इनामी गुड्डा गुर्जर अपनी गैंग के साथ पवा मढ़ैया गांव पहुंचा था। यहां उसने एक लड़की के पिता पर दबाव बनाया कि वह अपनी लड़की की शादी जिस जगह कर रहा है वहां से लड़की का रिश्ता तोड़ दे और गुड्डा गुर्जर द्वारा बताए गए परिवार में अपनी लड़की का रिश्ता जोड़ दे। लड़की के पिता ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। इतना सुनते ही गुड्डा गुर्जर भड़क उठा और उसने अपनी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पूरे परिवार पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। यहां तक कि गुड्डा गुर्जर ने बुजुर्गों तक को नहीं बख्शा।

 आधा दर्जन से अधिक डकैत गैंग में हैं शामिल : गुड्डा गुर्जर की गैंग में आधा दर्जन से अधिक डकैत शामिल हैं। इन सभी डकैतों के हाथों में हथियार भी रहते हैं और लाठी भी रहती है। इन डकैतों का आतंक मुरैना से लेकर ग्वालियर तक फैला हुआ है। डकैत गुड्डा गुर्जर मुरैना और ग्वालियर दोनों ही स्थानों पर वारदातों को अंजाम दे रहा है।

पंचायत चुनावों को भी कर रहा है डकैत गुड्डा प्रभावित ग्वालियर चंबल अंचल में चल रहे पंचायत चुनावों को भी डकैत गुड्डा गुर्जर प्रभावित कर रहा है। सूत्र बताते हैं कि डकैत गुड्डा गुर्जर ग्रामीणों के बीच पहुंचकर किसी एक प्रत्याशी का नाम बता कर ग्रामीणों से उस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने का दबाव भी बना रहा है। सूत्रों की माने तो डकैत गुड्‌डा गुर्जर ने ग्वालियर में स्थाई ठिकाना बना लिया है। वह रात में अपने लोगों से मिलने मुरैना आता है। वह गाड़ी से चलता है और उसको गाड़ियों में लाने-ले-जाने वाले अलग-अलग लोग रहते हैं। यह लोग मुरैना में उसे पंचायत चुनाव में लोगों को धमकाने के लिए लाते हैं। गुड्‌डा डकैत के डर से लोग मुंह बंद किए रहते हैं। यह वह लोग हैं जो चुनाव जीतने में उसका उपयोग कर रहे हैं। बता दें, कि एक जुलाई शुक्रवार को मुरैना व जौरा जनपद में मतदान हैं। यहां मुरैना जनपद में बानमोर क्षेत्र आता है, डकैत गुड्‌डा गुर्जर यहीं के लोहागढ़ गांव का रहने वाला है।

डकैत गुड्डा गुर्जर पर है साठ हजार का इनाम :डकैत गुड्डा गुर्जर पर पुलिस ने 60000 का इनाम घोषित कर रखा है। डकैत गुड्डा गुर्जर मुरैना के लोहागढ़ गांव का रहने वाला है। ग्वालियर की सीमा से लगे हुए इस इलाके की वजह से डकैत गुड्डा गुर्जर का ग्वालियर के इलाके में भी आतंक देखने को मिल रहा है। 

ग्वालियर पुलिस अलर्ट: डकैत गुड्डा गुर्जर की जानकारी मिलने पर ग्वालियर पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया है और पुलिस अब यह प्रयास कर रही है कि डकैत गुड्डा गुर्जर को अपनी गिरफ्त में ले लिया जाए। उधर मुरैना पुलिस भी लगातार डकैत गुड्डा गुर्जर को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *