ऋषि सुनक भारतीय मूल के पहले शख्स हैं जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं। दुनिया में इससे पहले भी भारतवंशियों का डंका बजता रहा है। भारतीय मूल के कम से कम 200 नेता 15 देशों में महत्वपूर्ण सार्वजनिक पदों पर पहुंच चुके हैं। इनमें से कम से कम 60 लोग अलग-अलग देशों में कैबिनेट पदों पर काबिज हैं।
ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पटन में एक भारतीय परिवार में हुआ था। उनके पिता यशवीर नेशनल हेल्थ सर्विस यानी NHS के जनरल प्रैक्टिशनर और उनकी मां ऊषा एक फार्मासिस्ट थीं। उनके दादा-दादी पंजाब से हैं। सुनक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हैं।
ऋषि सुनक 2015 में पहली बार रिचमॉन्ड, यॉर्कशायर से सांसद बने और 2020 में ऋषि सुनक ब्रिटेन में कैबिनेट मंत्री बने थे। सुनक जुलाई 2022 में प्रधानमंत्री पद की रेस में लिज ट्रस से हार गए थे। लेकिन ट्रस के 45 दिन में ही पद से इस्तीफा देने के बाद अब ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं।
उन्होंने इंफोसिस कंपनी के फाउंडर नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ती से 2009 में शादी की थी। ऋषि और अक्षता की दो बेटियां अनुष्का और कृष्णा हैं।
ऋषि सुनक हिंदू धर्म को मानते हैं और कृष्ण भक्त हैं। सांसद पद की शपथ उन्होंने ब्रिटिश संसद यानी ऑफ कामंस में भगवत गीता से ली थी। ऋषि कह चुके हैं कि भगवत गीता अक्सर उन्हें तनावपूर्ण परिस्थितियों से बचाती है और उन्हें कर्तव्य पर डटे रहने की याद दिलाती है। बोरिस जॉनसन की लीडरशिप में काम करने के दौरान ऋषि ने डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने घर पर दीवाली में दीए जलाए थे।
धिकांश भारतीय परिवारों की तरह ऋषि सुनक के परिवार में शिक्षा पालन-पोषण का एक प्रमुख पहलू था। ऋषि सुनक ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री ली थी। वह एक पूर्व निवेश बैंकर भी हैं। ऋषि सुनक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अक्सर अपने ससुराल वालों से मिलने बेंगलुरु जाते रहते हैं।
2022 की गर्मियों में पीएम पद के चुनाव प्रचार के दौरान ऋषि सुनक को अपने भव्य घर, महंगे सूट और जूते सहित विभिन्न चीजों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था।
ऋषि ने एक बयान जारी कर कहा था कि भगवद गीता अक्सर तनावपूर्ण स्थितियों के दौरान उन्हें बचाती है और उन्हें कर्तव्यपरायण होने की याद दिलाती है।
ऋषि सुनक की कुल संपत्ति 700 मिलियन पाउंड से अधिक है। यॉर्कशायर में एक हवेली के मालिक होने के अलावा ऋषि और उनकी पत्नी अक्षता के पास मध्य लंदन के केंसिंग्टन में एक संपत्ति है। फिट रहने के लिए ऋषि सुनक क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं।
दामाद ऋषि सुनक बनेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, जानिए नारायणमूर्ति की प्रतिक्रिया
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की शादी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायणन मूर्ति की बेटी से हुई है. नारायणन मूर्ति ने सुनक के पीएम चुने जाने पर पहली बार बयान दिया है. ऋषि सुनक ब्रिटेन के ऐसे नेता हैं, जिन्हें अमीर ससुराल होने की वजह से भी निशाने पर ले लिया जाता है.
ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर पाकिस्तान में भी जश्न
ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पहले गैर श्वेत प्रधानमंत्री बनने पर भारत के साथ-साथ पाकिस्तान (Pakistan) में भी जश्न का माहौल है. ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के दादा-दादी ब्रिटिश शासन वाले भारत में पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मस्थान गुजरांवाला (Gujranwala) आधुनिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है.