पत्नी से प्रताड़ित Free चाय, प्यार में धोखा खाए हुए लोगों की चाय
प्रेमी जोड़ों के लिए स्पेशल चाय, नए प्रेमियों की चाय
मन चाहा प्यार पाने के लिए, अकेलापन चाय
सदियों में चाय पीना अधिकतर लोगों को पसंद होता है। चाय पीना हमारी आदत में शुमार है। आपने आज तक मलाई वाली, कड़कपत्ती, कुल्हड़वाली, सुपरचाय जैसी कई वैरयटियों के नाम सुने होंगे। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में प्यार में धोखा खाए एक शख्स ने अपने स्टॉल का नाम ही ‘कालू बेवफा चायवाला’ रखा है।
ग्वालियर में प्यार में धोखा खाने वालों, पत्नी से प्रताड़ित लोगों और मनचाहा प्यार की चाह रखने वालों के लिए स्पेशल चाय मिलती है। जी हां, ग्वालियर के गोला का मंदिर में कालू बेवफा चाय वाला आजकल कुछ इस तरह ही चर्चा में बना हुआ है। चाय की दुकान का नाम ही ‘टूटे हुए दिल का अस्पताल है’।
इस टी-स्टॉल के ऑनर खुद कालू उर्फ रामजीत सिंह प्यार पाने के लिए दो बार शादी कर चुके हैं। पर जिस लड़की पर उन्हें क्रस था, वो उन्हें नहीं मिली। वैसे तो कालू साल 1997 से चाय का स्टॉल चला रहे हैं पर उनकी चाय बेवफा अभी तीन साल पहले हुई है।
मेरा दिल टूटा तो चाय को कर दिया बेवफा
बेवफा चाय सेंटर के ऑनर कालू उर्फ रामजीत सिंह राजपूत (किरार) ने बताया कि उनकी जिंदगी में कोई थी, लेकिन वह उन्हें धोखा दे गई। पहला प्यार पहला ही होता है। शादी की, लेकिन वो धोखा जिंदगीभर याद रहेगा। वैसे तो मैं 1997 से चाय का स्टॉल गोला क मंदिर भिंड रोड पर चला रहा हूं, लेकिन 3 साल पहले मैंने अपनी चाय को उस बेवफा के नाम पर बेवफा चाय कर दिया। अब इस स्टॉल को हम दुकान नहीं बल्कि टूटे हुए दिल का अस्पताल कहते हैं।
यहां सबसे सस्ती चाय 5 तो महंगी 49 रुपए
सबसे सस्ती चाय 5 रुपए में हैं। यह प्यार मंे धोखा खाने वालों के लिए है। जब कोई आकर कहता है कि प्यार में धोखा वाली चाय पिला दो तो मुझे समझते देर नहीं लगती। उसके बाद इलायची डालकर सादा चाय उस शख्स को दी जाती है। पर उनके स्टॉल पर सबसे महंगी चाय 49 रुपए की है। यह चाय मनचाहा प्यार पाने वालों की है। इसमें इलायची के अलावा केसर भी पड़ता है। इसको पीने के बाद शरीर में गर्मी व ऊर्जा आती है। जिससे आप अपने मनचाहे प्यार को पाने के लिए प्लानिंग और मेहनत करते हैं।
कुछ इस तरह है चाय के नाम
- प्यार में धोखा पाने वालों की चाय सिर्फ 5 रुपए
- नए प्रेमियों के लिए चाय सिर्फ 10 रुपए
- पड़ोस सी मीठी चॉकलेटी चाय सिर्फ 11 रुपए
- प्रेमी जोड़ों के लिए स्पेशल चाय 15 रुपए कप
- कुंआरों के लिए अकेलापन चाय सिर्फ 20 रुपए
- मनचाहा प्यार पाने के लिए चाय 49 रुपए
पत्नी से प्रताड़ित को फ्री चाय
कालू बेवफा चाय सेंटर पर हर चाय की अलग-अलग कीमत है चाहे वह प्यार में धोखा खाने वाले हों, नए प्रेमी हो या मनचाहा प्यार पाने वाले युवा, लेकिन एक चाय ऐसी भी है जिसका कोई मोल नहीं है। वो है पत्नी से प्रताड़ित होकर आने वालों के लिए मिलने वाली चाय। पत्नी प्रताड़ित को फ्री चाय मिलती है, लेकिन उसके लिए शर्त है। इस चाय के पीने के लिए पत्नी को साथ लाना होगा और दुकान पर लाइव डेमो देना होगा। उसके पास ही मुफ्त चाय मिलेगी। कालू ने बताया कि तीन साल में अभी तक पत्नी प्रताड़ित एक भी चाय नहीं मिली है। मतलब पत्नी से प्रताड़ित तो हैं, लेकिन उसके सामने यह कह नहीं सकते।
अकेलापन चाय की डिमांड ज्यादा
रामजीत सिंह बताते हैं कि उनका स्टॉल लॉकडाउन में काफी चर्चित हुआ था। उनके बेवफा चाय पीने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। शहर के बाहर के लोग भी ग्वालियर आकर उनको तलाशते हुए चले आते हैं। उनके यहां सबसे ज्यादा डिमांड अकेलापन चाय (20 रुपए) की रहती है। युवा मनचाहा प्यार पाने वाली चाय (49 रुपए) की डिमांड करते हैं।
कैसे आया आइडिया
कालू उर्फ रामजीत सिंह कहते हैं जब उन्हें धोखा मिला तो उन्होंने ठान लिया कि वह चुप नहीं बैठेंगे। वह अपने जैसे लोगों के लिए एक स्पॉट बनाएंगे जहां उनका इलाज किया जाएगा। फिर उन्हें लगा कि उनका चाय का स्टॉल इस काम के लिए बहुत सही रहेगा। इसलिए उन्होंने चाय के स्टॉल का नाम बदलकर टूटे हुए दिल का अस्पताल रख दिया। बोले- अब यहां टूटे हुए दिल वालों का चाय पीकर इलाज किया जाता है। उनको अपना प्यार पाने के लिए नई ऊर्जा दी जाती है। मेरा मकसद यही है कि जैसे मैं अपने प्यार के लिए तड़प रहा हूं कोई और न तड़पे।