सिटी टुडे, भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित और नेताओं के प्रिय मिर्ची बाबा के गुनाहों की कुंडली तैयार हो गई है। रेप (दुष्कर्म) के आरोपी वैराग्यनंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा के खिलाफ महिला थाना प्रभारी ने चालान पेश किया है।
566 पन्नों के चालान में 414 पन्नों में सिर्फ कॉल डिटेल की रिपोर्ट है। सफेद रंग की भभूत, साबूदाने की तरह दिखने वाली गोली का भी चालान में जिक्र है। बाबा के लकड़ी वाली अलमारी से पुलिस ने भभूत बरामद की थी। महिला से रेप
मामले में 21 लोगों को गवाह बनाया गया है। घटना के दिन बाबा-पीड़िता की मोबाइल लोकेशन मिनाल रेसीडेंसी में मिलने की पुष्टि हुई है। पीड़िता के पति के कथन को भी पुलिस ने रखा है।