गुना जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पति पत्नी (रघुवीर सिँह मीणा ममता मीना) दोनों लड़ेंगे चुनाव ममता का मुकाबला हुआ आईआरएस की पत्नी प्रियंका मीणा से. राजनीतिक सूत्रों अनुसार गुना में यह चुनाव संवेदनशील माना जा रहा है.गुना. जैसे-जैसे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि छह जून नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे सरपंच, पंच और जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लडऩे वाले काफी सक्रिय हो गए हैं और चुनाव कैसे जीता जाए, इसकी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। सबसे अधिक दावेदार जिला पंचायत सदस्य पद के नजर आ रहे हैं। इसकी वजह ये है कि जिला पंचायत सदस्य जो भी बनेगा उसमें से ही जिला पंचायत अध्यक्ष बनेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष का पद ओबीसी के लिए आरक्षित है। जिला पंचायत अध्यक्ष इस बार भी चांचौड़ा-राघौगढ़ क्षेत्र से ही होगा।जिला पंचायत का वार्ड एक जो पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित है। जनचर्चा के बीच यहां से बारेलाल धाकड़ के अलावा युवा नेता और व्यापारी सुरेन्द्र सिंह जाट उर्फ कल्ला नाम तेजी से चल पड़ा है। वार्ड 2 से विधायक के सुपौत्र विवेक जाटव अपना नामांकन फार्म भर चुके हैं। जिला पंचायत के वार्ड तीन से भाजपा नेता संतोष धाकड़, सचिन शर्मा का नाम चर्चाओं हैं। इनके अलावा भाजपा नेता नीरज निगम, रमेश मालवीय, मानसिंह परसौदा भी जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ने की तैयारी में है। सामरसिंगा परिवार यानि भाजपा नेता महेन्द्र किरार के परिजन भी जिला पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं। सबसे रोचक मुकाबला जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चांचौड़ा क्षेत्र में होगा, जहां से पूर्व विधायक ममता मीणा चुनाव मैदान में उतर रही हैं, वहीं उनके सामने आइआरएस प्रद्युम्न मीना की धर्म पत्नी प्रियंका मीना होंगी।
जिला पंचायत के दूसरे वार्ड से ममता मीना के पति रिटायर्ड विवादित आईपीएस रघुवीर सिंह मीना भी उतरने की तैयारी कर चुके हैं. ज्ञात हो कि रघुवीर मीणा के विरुद्ध जाति प्रमाण पत्र के साथ ही पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी ममता मीना से करवाए जाने के प्रकरण में पूरी जांच उपरांत अगली कार्यवाही हेतु ए.मनोहर साईं आईपीएस का प्रतिवेदन पुलिस मुख्यालय में फाइलों के अंदर कैद है.क्षेत्र में इन दोनों पति-पत्नी के आतंक से आम मतदाता सहमा हुआ बताया जाता है कल तक यह दोनों पति पत्नी की जिस लोकप्रिय नीता ज्योतिरादितया सिंधिया को राजनीतिक विरोध कर अपशब्द कहने से भी नहीं कतराते थे अब उसी सिंधिया की चौखट पर हाजिरी लगाते थकावट नहीं आती.दूसरी ओर आईआरएस की पत्नी प्रियंका मीणा द्वारा पूर्व में ममता रघुवीर मीणा के विरुद्ध पुलिस को शिकायत की हुई है जिसकी अभी तक जांच भी शुरू नहीं हो पाई प्रियंका के नजदीकी सूत्रों के अनुसार ममता रघुवीर मीणा अपने नजदीकी अपराधियों के माध्यम से इस चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे इसी संबंध में चुनाव के पूर्व प्रियंका मीणा के परिजनों पर हमला भी हुआ जिसकी 30 अप्रैल 2022 को पुलिस में शिकायत भी की गई इसलिए यह चुनाव अति संवेदनशील माना जा रहा है.