बीजेपी MLA ने केंद्रीय मंत्री पर कसा तंज: विधायक बोले- पत्थरों के अलावा आपने कुछ नहीं दिया
, श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर में बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। उन्होने कहा, आपने विजयपुर इलाके को पत्थरों के अलावा कुछ नहीं दिया। विजयपुर और कराहल क्षेत्र पर ध्यान देने की जरूरत है।
दरअसल, श्योपुर के विजयपुर क्षेत्र में सोमवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस दौरान बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह पर जमकर तंज कसा। केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में मंच से उन्होंने कहा, श्योपुर क्षेत्र में आपने जमकर विकास किया। विजयपुर इलाके को पत्थरों के अलावा कुछ नहीं दिया। उन्होंने विजयपुर और कराहल क्षेत्र पर ध्यान देने की अपील की।
आगे क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर विधायक सीताराम आदिवासी ने कहा, मेरे द्वारा धरना की बात कहने पर विजयपुर इलाके की सड़क मंजूर हुई। वहीं विधायक के उद्वोधन पर कार्यक्रम में मौजूद लोग हंसते नजर आए। वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिला अध्यक्ष सरवन सिंह जाट ने दी सफाई
विधायक के बयान पर बीजेपी जिला अध्यक्ष सरवन सिंह जाट ने सफाई देते हुए कहा कि विधायक सीताराम आदिवासी सीधे और सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। इस वजह से इस तरह की भाषा शैली का उपयोग उनके द्वारा किया गया है।