रायपुर, 2022: छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक सेवा के 7 अफसरों को केन्द्र सरकार ने प्र्रमोशन का तोहफा दिया है। प्रदेश के 7 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अब IAS अफसर के तौर पर प्रमोट कर दिया गया है। IAS के तौर पर प्रमोट किए गए अफसरों के सबंध में केंद्रीय गृह मंत्रलाय ने आदेश जारी किए.
इन अफसरों के पदोन्नति के लिए फरवरी में डीपीसी हुई थी। जिन अफसरों को आईएएस अवार्ड हुआ है उनमें अरविंद एक्का, लीना मंडावी, संतनदेवी जांगड़े, डॉ संजय कन्नौजे, सुखनाथ अहिरवार, भगवान सिंह उइके, और पद्मिनी भोई साहू हैं।ये अफसर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पदस्थ हैं। इनमें रायपुर की डिप्टी कलेक्टर रह चुकीं पद्मिनी भोई का भी नाम है।