सिटी टुडे, ग्वालियर। ग्वालियर में आज शनिवार को अलसुबह लोकायुक्त की टीम ने मुरैना के डिप्टी जेलर हरिओम शर्मा के घर दबिश दी। जैसे ही दरवाजे पर जेलर ने टीम को देखा ही वे बेहोश हो गए। लोकायुक्त टीम भी अपने साथ डॉक्टर लेकर गयी थी सो पहले डॉक्टर से शर्मा का इलाज कराया। उसके बाद आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई शुरू की गई। लोकायुक्त और पुलिस की करीब 30 लोगों की टीम उनके ग्वालियर और मुरैना के आवासों पर एक साथ दबिश देने पहुंची।
शुरुआती दौर में दस्तावेजों को खंगालने के बाद लोकायुक्त ने जेलर हरिओम शर्मा के पास आय से 100 फीसदी अधिक संपत्ति होने की संभावना जताई है। दरअसल लोकायुक्त को हरिओम शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की एक शिकायत मिली थी उसकी जांच के बाद लोकायुक्त ने इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस रजिस्टर्ड किया और फिर वारंट के साथ कार्रवाई की। इसके अलावा अभी तक जांच में क्या क्या संपत्ति मिली है इसका खुलासा नहीं हो सका है। कार्यवाही में शामिल लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों ने अपने मोबाइल भी बंद कर लिए हैं।