December 24, 2024
Spread the love

पंजाब (Punjab) में यह पहली बार होने जा रहा है कि दो महिला IPS अधिकारी पुलिस महानिदेशक (DGP) बनने जा रही हैं. IPS अधिकारी गुरप्रीत कौर देव (IPS Gurpreet Kaur Deo) और शशि प्रभा द्विवेदी (IPS Shashi Prabha Dwivedi) सोमवार को DGP (First women DGP in Punjab) पद हासिल करने वाली पंजाब की पहली महिला आईपीएस अधिकारी बनी हैं. वे सात अतिरिक्त डीजीपी रैंक के अधिकारियों में शामिल हैं जिन्हें डीजीपी के रूप में प्रमोट किया गया है. राज्य में शीर्ष पुलिस रैंक रखने वाले लोगों की कुल संख्या अब 13 हो गई है. बड़ी बात यह है कि सभी प्रमोशन प्राप्त करने वाले 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

यही नहीं प्रमोशन पाने वालों में सबसे वरिष्ठ गुरप्रीत कौर देव पंजाब पुलिस में पहली महिला IPS अधिकारी भी हैं. उन्हें 5 सितंबर साल 1993 को आईपीएस अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था. गुरप्रीत कौर देव इससे पहले अतिरिक्त डीजीपी (सामुदायिक मामलों के विभाग और महिला मामले), एडीजीपी-कम-एंटी-ड्रग स्पेशल टास्क फोर्स की प्रमुख, मुख्य सतर्कता अधिकारी, जांच ब्यूरो और एडीजीपी (प्रशासन) और एडीजीपी (अपराध) के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं.

मिर्ज़ापुर ज़िले की रहने वाली आईपीएस शशि प्रभा द्विवेदी को पंजाब में डीजीपी नियुक्त किया गया है, यह पंजाब में नियुक्त होने वाली पहली महिला डीजीपी बन गयी हैं। आईपीएस शशि प्रभा 1993 बैच की वरिष्ठ अधिकारी हैं जिन्हे पदोनत्ति के बाद बतौर डीजीपी नियुक्त किया गया है। 

मिर्ज़ापुर जिले के प्रसिद्ध मोहल्ले लालडिग्गी की रहने वाली हैं आईपीएस ऑफिसर शशि प्रभा द्विवेदी, उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मिर्ज़ापुर से ही पूरी की है और मिर्ज़ापुर जिले के केबीपीजी कॉलेज (KBPG) से बीएससी की पढाई की है। साल 1994 में आईपीएस शशि प्रभा पंजाब पुलिस में शामिल हुई थी, वे डीजीपी नियुक्त होने से पूर्व बतौर एडीजी पंजाब पुलिस में सेवा दे चुकी हैं। इसके अलावा आईपीएस शशि प्रभा द्विवेदी ने डीजीपी लोकपाल के अतिरिक्त प्रभार पद पर भी काम किया है, उन्होंने ऐडीजीपी रेलवे के अतिरिक्त प्रभार पद पर भी अपनी सेवा दी है।

एडीजीपी रेलवे के पद पर तैनात शशि प्रभा द्विवेदी को पदोन्नति के बाद बतौर डीजीपी नियुक्त किया गया है। उनके पंजाब की पहली महिला डीजीपी बनाने पर परिवार और जिले में ख़ुशी का माहौल है। केबी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अशोक सिंह का कहना है कि “यह कॉलेज के साथ साथ जिले के लिए भी गर्व की बात है, मिर्ज़ापुर की बेटियां अपने प्रयासों से लगातार देश में जिले का नाम रौशन करती आयी हैं” आईपीएस शशि प्रभा के डीजीपी चुने जाने से जिले के साथ-साथ देश की कई लड़कियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। आईपीएस शशि प्रभा मिर्ज़ापुर की बेटियों के लिए एक आदर्श स्वरुप हैं। 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *