बीजेपी के कट्टर हिंदुत्ववादी फायरब्रांड वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद तथा पूर्व मंत्री मप्र शासन श्री जयभानसिंह पवैया व उनकी बेटी को अज्ञात शख्स ने धमकाया है। आरोपी ने उनकी बेटी को तेजाब से जलाने की धमकी दी है। पवैया को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। किसी व्यक्ति ने इस संबंध में उनकी बेटी को पत्र भेजकर धमकाया है। धमकी मिलने के बाद जहां अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है वहीं उसकी तलाश भी शुरु कर दी गई है। इस मामले में ग्वालियर के जनकगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। इधर जयभानसिंह पवैया और उनकी बेटी की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. दोनों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए जा रहे हैं।
जयभान सिंह पवैया की बेटी समीधा सिंह कॉलेज में कार्यरत हैं. वे माधव कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में पदस्थ हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस संबंध में जयभान सिंह पवैया की बेटी समीधा सिंह को पत्र भेजा गया है। पत्र में खुले शब्दों में पिता और बेटी को धमकाया गया है. समीधा सिंह को भेजे पत्र में धमकाते हुए लिखा गया है कि तुझ पर तेजाब फेंक दूंगा और तेरे पिता यानि जयभान सिंह पवैया को भी मार डालूंगा।
जयभान सिंह पवैया प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं और देशभर में कट्टर हिंदूवादी नेता के रूप में जाने जाते हैं. जयभान सिंह पवैया और उनकी बेटी समीधा सिंह को लेटर भेजकर धमकाने की जैसे ही खबर फैली, प्रदेशभर में हड़कंप सा मच गया। पुलिस ने बताया है कि माधव कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर समीधा सिंह को डाक के जरिए धमकी भरा पत्र मिला है। इस मामले में ग्वालियर के जनकगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। पत्र भेजने वाले की तलाश की जा रही है। पत्र में लिखा है- तेरे चेहरे पर तेजाब फेंक दूंगा और तेरे पिता जयभान सिंह पवैया को भी दो महीने के अंदर मार डालूंगा।