मेरठ : मस्जिद के सामने स्थित कुएं के पूजन पर दो समुदायों के लोग आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंच गए जहां पुलिस से सामने ही भाजपा पार्षद विपिन जिंदल और सपा पार्षद शहजाद मेवाती में हाथापाई तक की नौबत आ गई। पुलिस ने दोनों को समझाकर शांत किया। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
पुलिस के मुताबिक पूर्वा इलाही बख्श स्थित सैनी वाली गली में एक मस्जिद के सामने पुराना कुआं है। इस कुएं पर रोजाना पूजन कराने की बात कहकर एक पक्ष ने लेंटर डालकर निर्माण शुरू करा दिया। इस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने एतराज जताया। बुधवार शाम दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए।
वहीं चौकी इंचार्ज डीके सिंह ने दोनों समुदाय के जिम्मेदार लोगों को थाने बुला लिया। दोनों तरफ से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। भाजपा पार्षद विपिन जिंदल और सपा पार्षद शहजाद मेवाती भी पहुंच गए।
एक समुदाय के लोगों ने कहा कि पहले से ही कुएं पर होली-दीवाली पर पूजन होता आया है। इस पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है पर अब वहां निर्माण कराकर रोज पूजन कराने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वहीं दूसरे पक्ष ने कहा कि यह 200 वर्ष पुराना कुआं है। सड़क ऊंची होने से कुआं नीचा हो गया है। कुएं की मुंडेर ऊंची कर लेंटर डाला जा रहा ताकि लोगों को पूजन में असुविधा न हो। पुलिस दोनों पक्षों को थाने में समझाती रही पर कोई हल नहीं निकला। तनाव को देखते हुए इस इलाके में ब्रह्मपुरी और लिसाड़ीगेट थाने की पुलिस तैनात कर दी गई है।
0 1 minute read