जिला बुरहानपुर अंतर्गत समूह की रेत खदानों की निविदा सूचना
बुरहानपुर – जिला खनिज अधिकारी सुश्री सोनल तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश रेत (खनन परिवहन, भण्डारण एवं व्यापार) नियम 2019 में दिये गये प्रावधानों अनुसार ई-निविदा सूचना पत्र में रेत खदानों के विनिर्दिष्ट समूह को ठेकेदारों द्वारा विदोहन हेतु 30 जून, 2023 को समाप्त होने वाली कालावधि के लिए ई-निविदा सूचना जारी की गई है। निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 मई, 2022 शाम 5 बजे तक निर्धारित है।
निविदा की विस्तृत प्रक्रिया, रेत खदान/समूह का विवरण, अनुबंध का प्रारूप विस्तृत शर्ते तथा प्रक्रिया का विवरण https://mptenders.gov.in के अतिरिक्त संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म मध्य प्रदेश के पोर्टल https://ekhanij.mp.gov.in पर उपलब्ध है। निविदा से संबंधी जानकारी कलेक्टेªट खनिज शाखा कार्यालय से कार्य दिवस में कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है। ऑनलाईन निविदा प्रस्तुत करने की प्रक्रिया https://mptenders.gov.in पर संपादित की जायेगी।
बुरहानपुर – जिला खनिज अधिकारी सुश्री सोनल तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश रेत (खनन परिवहन, भण्डारण एवं व्यापार) नियम 2019 में दिये गये प्रावधानों अनुसार ई-निविदा सूचना पत्र में रेत खदानों के विनिर्दिष्ट समूह को ठेकेदारों द्वारा विदोहन हेतु 30 जून, 2023 को समाप्त होने वाली कालावधि के लिए ई-निविदा सूचना जारी की गई है। निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 मई, 2022 शाम 5 बजे तक निर्धारित है।
निविदा की विस्तृत प्रक्रिया, रेत खदान/समूह का विवरण, अनुबंध का प्रारूप विस्तृत शर्ते तथा प्रक्रिया का विवरण https://mptenders.gov.in के अतिरिक्त संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म मध्य प्रदेश के पोर्टल https://ekhanij.mp.gov.in पर उपलब्ध है। निविदा से संबंधी जानकारी कलेक्टेªट खनिज शाखा कार्यालय से कार्य दिवस में कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है। ऑनलाईन निविदा प्रस्तुत करने की प्रक्रिया https://mptenders.gov.in पर संपादित की जायेगी।