December 23, 2024
Spread the love

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने 100 बिस्तरीय बालक एवं बालिका छात्रावास भवन का किया लोकार्पण


रायसेन-
 
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा रायसेन में 385.37 लाख रुपए की लागत राशि से बने उत्कृष्ट विद्यालय के 100 बिस्तरीय बालक छात्रावास भवन का लोकार्पण किया गया। साथ ही 386.40 लाख रूपए की लागत राशि से बने 100 बिस्तरीय बालिका छात्रावास भवन का भी लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले उन्हें पढ़ाई में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। प्रदेश में सीएम राइस स्कूल खोले जा रहे हैं। प्रत्येक सीएम राईज स्कूल की लागत 25 से 30 करोड़ रूपए है। इन स्कूलों में बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सभी प्रकार की सुविधाएं, व्यवस्था उपलब्ध रहेंगी। पहले चरण में सांची विधानसभा क्षेत्र में तीन सीएम राइस स्कूल स्वीकृत किए गए है। इनमें एक-एक गैरतगंज, रायसेन और सांची में खोले जा रहे है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के लिए, युवाओं के लिए, महिलाओं के लिए, किसानों के लिए, गरीबों के लिए, हर वर्ग के विकास और कल्याण के लिए काम किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ग के लिए संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर तक पहुंचे यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पेयजल के लिए परेशानी ना हो इसके लिए जल जीवन मिशन के तहत गांव के प्रत्येक घर में नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में सॉची जनपद अध्यक्ष श्री एस मुनियन तथा श्री जयप्रकाश किरार द्वारा भी सम्बोधित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अरविंद कुमार दुबे, एसपी श्री विकास कुमार शहवाल, श्रीमति वर्षा लोधी, श्री चतुर्वेदी तथा श्री जमुना सेन सहित जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकरी उपस्थित थे।

*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *