December 23, 2024
Spread the love

सिटी टुडे। नरसिंहपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर फर्जी आरटीओ बनकर वसूली करने वाले दो आरोपितों को मुंगवानी पुलिस ने पकड़ा है। जो ग्वालियर, भिंड निवासी हैं। जबकि दो आरोपित फरार है। पुलिस ने मौके से एक वाहन जब्त किया है जो जबलपुर से किराए पर लिया गया था। आरोपितों से फर्जी रसीद, नकदी, सील सहित अन्य सामग्री भी मिली है।

दरअसल पुलिस को 22 मार्च को सूचना प्राप्त हुई की थाना मुंगवानी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर कुछ लोगों द्वारा आने-जाने वाले ट्रकों को रोककर उनके चालकों को डरा धमकाकर अवैध वसूली की जा रही है। सूचना प्राप्त होते ही जांच करने पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा नरसिंहपुर पुलिस की विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। नरसिंहपुर पुलिस एवं आरटीओ विभाग नरसिंहपुर की टीम द्वारा आरोपितों की धरपकड़ करने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर घेराबंदी की गई।

थाना मुंगवानी अंतर्गत ग्राम डुडवारा, जिंद ढाबा के पास एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 04 टीए 4608 खड़ी थी। जिसमें एक व्यक्ति बैठा रसीद काट रहा था तथा तीन अन्य व्यक्ति ट्रकों को रोककर रेडियम लगाने के बहाने से वाहनों के चालकों को डरा धमकाकर वसूली कर रहे। मौके पर पुलिस विभाग एवं आरटीओ विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आरोपितों से पूछताछ की गई। बोलेरो में बैठे विनोद राठौर निवासी तानसेन नगर, ग्वालियर से रसीद काटने के संबंध में पूछताछ की गई तो वह घबरा गया और सही जानकारी नहीं दे सका। उसके पास रसीद बुक देखने पर उसमे मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे (MVI Section) लिखा था। एवं उसमें नेशनल हाइवे सीईटी ईवायई की शील लगी मिली। आरोपित विनोद से रसीद काटने के संबंध में अनुमति मांगी गई तो उसके द्वारा कोई अनुमति होना नहीं बताया गया।

पुलिस ने विनोद एवं उसके साथी मोहित झा निवासी मिहोना जिला भिंड को मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार फर्जी रसीद कट्टे, कुछ कटी हुई रसीदे, सफेद रंग का रेडियम का बंडल, कैची, एक रबर सील, स्टाम्प पैड एवं नकदी 5240 सहित एक बोलेरो जब्‍त किया। पूछताछ के दौरान मौके का फयदा उठाकर गिरफ्तार आरोपितों के दो साथी दीपक दंडोतिया सिविल लाइन मुरैना एवं मनोज साहू फरार हो गए। पुलिस का दावा है की उन्हें जल्द ही गिरफ्त में लिया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *