December 24, 2024
Spread the love

सिटी टुडे, ग्वालियर। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार और जिला परीक्षा प्रभारी श्री भूपेंद्र सिंह सिकरवार के खिलाफ मूल्यांकन अधिकारी सुश्री नवोदिता गुप्ता द्वारा लगाए गए अभद्रता के आरोप की जांच पूरी हो चुकी है। जांच रिपोर्ट ग्वालियर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के पास है, परंतु वह कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।

मामला माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं के मूल्यांकन के दौरान गोपनीयता भंग करने के प्रयास का है। सुश्री नवोदिता गुप्ता को मूल्यांकन अधिकारी बनाया गया था। वह नियमानुसार गोपनीयता की शर्तों का पालन कर रही थी और जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परीक्षा अधिकारी को नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से भेज रही थी, परंतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परीक्षा प्रभारी द्वारा कुछ खास उत्तर पुस्तिकाओं की जानकारी मांगी जा रही थी। 

जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परीक्षा प्रभारी द्वारा जो जानकारी मांगी जा रही थी वह गोपनीयता के नियमों का उल्लंघन के तहत आती है अतः मूल्यांकन अधिकारी ने जानकारी देने से इनकार कर दिया। जिसके कारण उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। उन्हें सस्पेंड करने और बर्खास्त करने की धमकी दी गई। सुश्री नवोदिता गुप्ता का कहना है कि उनके पास कॉल रिकॉर्डिंग भी है जिससे प्रमाणित होता है कि दोनों अधिकारी गोपनीयता की शर्तों का उल्लंघन करवाना चाहते थे। 

सुश्री नवोदिता गुप्ता द्वारा इसकी विधिवत शिकायत की गई थी जिसकी जांच कराई गई परंतु जांच पूरी हो जाने के बाद समाचार लिखे जाने का कोई कार्यवाही नहीं की गई। बताया गया है कि जांच रिपोर्ट ग्वालियर कलेक्टर के पास है और वह फाइल को दबाकर बैठे हुए हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *