सिटी टुडे। दिनांक 8 जून की शाम ग्वालियर की सड़कों पर सरपट दौड़ रहा था CM का काफिला अचानक एक मासूम बच्चे ने आवाज लगाई मामाजी मानो जैसे सचमुच का रिश्ता हो CM शिवराज सिंह के दिल में भी अपने इस भांजे से मिलने की बिजली सी कौंध गई मामाजी आवाज सुनकर ही उन्होंने तुरंत काफिला रुकवाया और बच्चे पर प्यार लुटाया फिर बच्चे ने Selfie के लिए फोन निकाला तो उसके साथ अब तक की सबसे शानदार selfie जी हां शानदार क्योंकि शायद ही कोई मुख्यमंत्री ऐसा हुया हो जो एक मासूम की पुकार पर निस्वार्थ प्रेम लुटाए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी CM संग कार में बैठे थे वे भी एकाएक शिवराज का ये स्नेह लुटाता अंदाज देख कुछ देर के लिए अचंभित हो गए।
देखिए वीडियो