ग्वालियर के एक व्यापारी के साथ इंदौर के कारोबारी ने स्क्रैप कारोबार के नाम पर सवा दो करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। इंदौर के कारोबारी ने रतलाम की एक कंपनी के स्क्रैप की डील सवा सात करोड़ रुपए में कराई थी। पांच करोड़ रुपए का माल तो भेज दिया गया, लेकिन सवा दो करोड़ रुपए का स्क्रैप नहीं भेजा।
घटना फरवरी से लेकर अभी तक के बीच न्यू कलेक्ट्रेट सिटी सेंटर ग्वालियर की है। जब ग्वालियर के व्यापारी ने बात करना चाहा तो आरोपी ने बात करना बंद कर दिया। जिस पर पीड़ित व्यवसायी ने मामले की शिकायत विश्वविद्यालय थाना में की है।
शहर के सिटी सेंटर शिव विहार मेट्रो टॉवर के पीछे रहने वाले जितेन्द्र नागवानी पुत्र आशाराम नागवानी कारोबारी है। उनका स्क्रैप का काफी बड़े स्तर पर काम है और अलकापुरी के पास उनका वरूण इंफ्राटेक के नाम से ऑफिस है। कुछ समय पूर्व (फरवरी 2023) उनकी बातचीत इंदौर के कारोबारी शाबिर खान से हुई थी।
शाबिर खान की स्टार डीवी होम के नाम से फर्म है। अप्रैल माह में शाबिर ने उन्हें बताया कि रतलाम में खेतान केमीकल फैक्ट्री का स्क्रैप बिकने वाला है। इस पर वह उसका सौदा करने के लिए तैयार हुए और वहां का मौका मुआयना कर सौदे को डन कर दिया। रतलाम की कंपनी के स्क्रैप के लिए कारोबारी ने एक मई को सवा सात करोड़ रुपए में एग्रीमेंट कर दिया।
नहीं भेजा पूरा स्क्रैप, सवा दो करोड़ का माल हड़प गए
एग्रीमेंट करने के बाद भुगतान कर दिया गया इसके बाद शाबिर ने माल भेजना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे पांच करोड़ का माल उनके पास पहुंचा दिया। इसके बाद भी उनका सवा दो करोड़ रुपए का माल आना शेष रह गया और इसके बाद वह माल की डिलीवरी के लिए कॉल लगाते रहे और इंदौर का कारोबारी आजकल की कहकर टरकाता रहा।
जब वह काफी परेशान हो गए तो दबाव बनाया। दबाव बनाने शाबिर ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। धोखे का शिकार पीडि़त थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर रविवार को अमानत में ख्यानत व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना
इस मामले में थाना विश्वविद्यालय के टीआई मनीष धाकड़ का कहना है कि कारोबारी की शिकायत पर इंदौर के कारोबारी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।