December 23, 2024
Spread the love

अंजू के पिता ने रातोरात गायब होने से पहले मीडिया को बताया कि 21 जुलाई को उनके पास दामाद का फोन आया था। उन्होंने बताया है कि अंजू पाकिस्तान के लाहौर में चली गई। अंजू के पिता ने कहा है कि दामाद तो बहुत सीधा-साधा है और अंजू गुमराह करके गई है। अंजू बचपन से ही सनकी लड़की है। वह मेंटली डिस्टर्ब है। इस बयान देने के बाद जब IB उनसे पूछताछ करने पहुंची तो अंजू के पिता गायब मिले।

राजस्थान के अलवर जिले में स्थित भिवाड़ी की अंजू के पाकिस्तान पहुंचने का मामला सुर्खियों में है। अंजू मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित टेकनपुर के पास गांव बोना की रहने वाली है और आज भी माता-पिता वहीं पर रहते हैं। पिता अब मीडिया के सामने आए हैं और अंजू के बारे में उन्होंने कई जानकारी मीडिया को दी है।

पाकिस्तान जाने वाली अंजू खातेगांव ग्वालियर जिले की टेकनपुर में स्थित बोना की है। अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने मीडिया को बताया है कि अंजू तीन साल की उम्र से ही अपने मामा के यहां उत्तर प्रदेश के जालौन में रहती थी। अंजू के पिता ने बताया कि उनकी पांच बेटियां हैं और एक बेटा है। अंजू बचपन से ही सनकी लड़की है। वह मेंटली डिस्टर्ब है। उन्होंने बताया है कि 20 साल पहले अंजू का विवाह राजस्थान के भिवाड़ी के रहने वाले अरविन्द मीना से किया था और वह वहीं रह रही थी। पिता का कहना है कि उससे हमारा बिल्कुल भी संपर्क नहीं है और न ही बातचीत होती है। उसने जो काम किया है वह गलत है।

दामाद ने बताई थी लाहौर जाने की बात
अंजू के पिता ने बताया है कि 21 जुलाई को उनके पास दामाद का फोन आया था। उन्होंने बताया है कि अंजू पाकिस्तान के लाहौर में चली गई। अंजू के पिता ने कहा है कि दामाद तो बहुत सीधा-साधा है और अंजू गुमराह करके यह कह कर गई है कि वह अपनी फ्रेंड से मिलने लाहौर जा रही है। उन्होंने बताया है कि नसरुल्लाह से अंजू के सबंध के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अंजू के परिवार का एक और बड़ा खुलासा सामने आया है कि सभी ने धर्म परिवर्तन किया है। मीडिया ने उनसे धर्म परिवर्तन के बारे में सवाल किया तो अंजू के पिता गया प्रसाद भड़क गए और उन्होंने कहा कि हमारा निजी मामला है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *