सिटी टुडे। बैतूल में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) के लिए 40 हजार रुपए की रिश्वत की अंतिम किस्त लेते हुए लोकायुक्त भोपाल की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में पदस्थ एक लैब टेक्नीशियन को रंगे हाथों पकड़ा है। भौंरा के एक चिकित्सक के क्लिनिक के रजिस्ट्रेशन दस्तावेज में उनके भतीजे का नाम भी शामिल करने के एवज में यह रिश्वत मांगी गई थी।
लोकायुक्त टीम भोपाल के निरीक्षक मनोज पटवा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक डॉ. महेश कुमार पाटनकर निवासी भौंरा जिला बैतूल के द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को दिनांक 28 जुलाई 2023 को लिखित शिकायत की गई थी कि उनका क्लीनिक भौंरा कस्बे में है। जिला बैतूल के सीएमएचओ डॉ. सुरेश बौद्ध जाटव के द्वारा क्लीनिक का निरीक्षण करने पर क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन में आवेदक के भतीजे डॉ. सागर पाटनकर का नाम शामिल करने के एवज में 1.5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी।