December 23, 2024
Spread the love

मध्य प्रदेश चुनाव से ठीक पहले इंदौर BJP में भी बगावत के सुर पनपे हैं। इंदौर में विधानसभा पांच के नेताओं की सीक्रेट मीटिंग लीक होने से यह गुटबाजी सामने आ गई। अब इसकी चर्चा भोपाल तक है। विरोधियों का दावा है कि इंदौर में विधानसभा 5 सीट को लेकर विधायक महेंद्र हार्डिया की मुश्किल बढ़ गई है।

सीट के दावेदार BJP नेताओं सहित करीब 35 कार्यकर्ताओं या यूं कहें कि हार्डिया विरोधी सिंडिकेट ने विगत मंगलवार देर रात एक होटल में मीटिंग रखी थी। यह मीटिंग साकेत नगर की होटल में हुई। इधर, मामला सामने आने के बाद विधायक हार्डिया का कहना है कि वे आलाकमान के सामने अपनी बात रख चुके हैं। वहीं पूरे मामले को लेकर शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे का कहना है कि उन्हें किसी भी प्रकार की गोपनीय बैठक की जानकारी नहीं है। हालांकि एक बैठक 5 नंबर क्षेत्र में हुई थी जिसकी जानकारी वे ले रहे हैं।

सीट के दावेदार BJP नेताओं सहित करीब 35 कार्यकर्ताओं ने मंगलवार देर रात एक होटल में मीटिंग रखी थी। यह मीटिंग साकेत नगर की होटल में हुई। इधर, मामला सामने आने के बाद विधायक हार्डिया का कहना है कि वे आलाकमान के सामने अपनी बात रख चुके हैं। वहीं पूरे मामले को लेकर शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे का कहना है कि उन्हें किसी भी प्रकार की गोपनीय बैठक की जानकारी नहीं है। हालांकि एक बैठक 5 नंबर क्षेत्र में हुई थी जिसकी जानकारी वे ले रहे हैं।

पिछले चुनाव में 2018 में महेंद्र हार्डिया विधायक बन गए लेकिन उनकी जीत का अंतर सिर्फ 1133 मत था। कांग्रेस के सत्‍यनारायण पटेल को हराया था। जीत का कम अंतर होने और उम्र 70 साल हो जाने के कारण विरोध माहौल बनाने की कोशिश रहे हैं। इसके लिए नए चेहरे पर विचार करने की बात हाईकमान तक पहुंचाने की कोशिश है। गौरतलब है कि हार्डिया इस सीट से लगातार चौथी बार के विधायक हैं और स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हार्डिया के खिलाफ बगावत से जुड़ी इस बैठक की अगुआई भाजपा नेता मुकेश राजावत ने की। उन्होंने ही बैठक के लिए नेताओं को फोन कर आमंत्रण दिया था। वहीं इस बैठक में वर्तमान पार्षद से लेकर पूर्व पार्षद तक शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि बैठक में सबसे ज्यादा वह नेता शामिल हुए थे जिनका पिछले साल हुए निकाय चुनाव में पार्षद का टिकट कट गया था। वहीं कुछ ऐसे नेता भी इस बैठक में शामिल हुए जो युवा चेहरे को मैदान में देखना चाहते हैं।

बैठक में प्रताप राजोरिया, अतुल सेठ, दिलीप शर्मा, अजय जैन, संजय इंगले, प्रदीप नायर, कमल यादव, मुकेश राजावत, होलासराय सोनी, रमेश भारद्वाज, महेश जोशी और अन्य नेता भी मौजूद थे। बैठक में शामिल नेताओं से जब दैनिक भास्कर ने बात की तो अन-ऑफिशयल बात करते हुए नेताओं ने कहा कि बाबा की उम्र हो चुकी है। अब संगठन को युवा चेहरे को आगे बढाना चाहिए। हमें वर्तमान फायदा नहीं बल्कि 2050 तक की सोचना चाहिए।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक महेंद्र हार्डिया उर्फ बाबा ने कहा कि बैठक की जानकारी मीडिया के जरिए पता चली है। मैं अपनी बात मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के सामने रख चुका हूं। किसी को कोई दिक्कत है तो उन्हें पार्टी अध्यक्ष से बात करना चाहिए। हमारी पार्टी प्रजातांत्रिक पार्टी है। हमारे यहां सभी से बात कर के ही निर्णय लिए जाते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *