मंगलवार से अगले 4 दिन अलग अलग विषयों पर देंगी व्याख्यान
ग्वालियर: प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेंट पीटर्सबर्ग रशिया से अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता राजयोगिनी बी के संतोष दीदी सोमवार को दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुँची। स्थानीय केंद्र प्रभु उपहार भवन माधौगंज पर उनका भव्य आत्मीय स्वागत हुआ। संस्थान के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों भाई बहनों ने दीदी जी का स्वागत किया । इस मौके पर सेवाकेंद्र प्रभारी बी के आदर्श दीदी सहित बी के ज्योति बहन, बी के प्रहलाद, बी के महिमा, बी के डॉ गुरचरन, बी के जीतू, बी के पवन, बी के सुरभि, बी के रोशनी, गजेंद्र अरोरा, संजय खत्री, सुरेंद्र बैस, कविता पमनानी, एकता सहित अनेकानेक भाई एवं बहनें उपस्थित रहे। यह दीदी जी का प्रथम नगरागमन है जिस वजह से संस्थान के सभी भाई बहनों में कार्यक्रम को लेकर बहुत उमंग उत्साह है ।