ग्वालियर जिले में जहर खुरानी का एक मामला सामने आया है, एक परिवार ने गुरुद्वारे में शरण ली वहां रुके और फिर वहीँ के सेवादारों को खाने में नशीला जहरीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और फिर उनके मोबाइल, गुरुद्वारे की दान पेटी में रखा कैश आदि चोरी कर फरार हो गए। बीमार सेवादारों को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गुरद्वारे में रुके फिर भरोसे जीतकर की जहरखुरानी
ग्वालियर जिले के घाटीगांव थाना क्षेत्र के रेहट में स्थित गुरुद्वारे में जहरखुरानी की घटना सामने आई है, यहाँ परसों एक परिवार जिसमें पति पत्नी और बच्ची थे आकर रुके, सेवा के लिए सबसे आगे रहने वाले सिख समाज के लोगों ने अतिथि समझकर उन्हें रुकने दिया। रात को सभी ने खाना खाया और आराम करने चले गए। कल सुबह उन दोनों पति पत्नी ने गुरुद्वारे में सेवा की, खाना बनाने में भी हाथ बटाया, सेवादारों को उनपर भरोसा हो गया और वे मान बैठे की अच्छे लोग हैं तो रात को गुरुद्वारे के सेवादारों ने रसोई पति पत्नी के हवाले कर दी और जो खाना उन्होंने बनाया वो खाकर सो गए।
सुबह के समय सबकी तबियत ख़राब होने लगी, उल्टियाँ होने लगी, एक सेवादार गुरुप्रीत को लगातार उल्टियाँ हुई तो वो कुछ नार्मल हुए फिर पुलिस को सूचना दी गई, SDOP घाटीगांव संतोष पटेल रेहट गुरुद्वारे पहुंचे, उनके साथ घाटीगांव थाने का फ़ोर्स भी था, उन्होंने बीमार गुरुद्वारा प्रमुख हरवंश सिंह, सेवादार (खाना बनाने वाला) बलकार सिंह और सेवादार परमवीर को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज अभी जारी है, तीनों की हालत खतरे से बाहर है।