सिटी टुडे। पँजाब के जालंधर से एक खबर सामने आई है कि जालंधर का एक शादीशुदा जोड़ा कैसे अपनी मेहनत से सड़क किनारे ठेला लगाकर Five Stars में मिलने वाला पीजा ठेले पर नए और यूनिक कॉन्सेप्ट के साथ वाज़िब दाम में ग्राहकों को खिलाकर रातोरात सोशल मीडिया स्टार तो बना ही साथ साथ उनकी जिंदगी में नया मोड़ तब आया जब वो सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी बन गए और इसी स्टारडम और अपने पीजा के कॉन्सेप्ट और कड़ी मेहनत से यह कपल नई ऊंचाइयों की बुलंदियों को छूने लगा लेकिन यही ऊंचाई यही बुलंदी कुछ जलनखोर लोगो को नागवार गुजरने लगी और आए दिन किसी न किसी कारण से कुल्हड़ पीजा नाम के स्टार्टअप को संचालित करने वाले इस मेहनती कपल को मेंटली टॉर्चर करने और उनके बिजनेस को down करने के षड्यंत्र होने लगे लेकिन इस बार तो इतनी शर्मनाक हरकत की गयी जिससे कुल्हड़ पीजा कपल शर्मसार है और गम्भीर रूप से मानसिक पीड़ा से जूझ रहा है। इस कपल के 4 कथित अश्लील वीडियो क्लिप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी नई तकनीक से कथित रूप से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।
बता दे कि इस वीडियो में इस कपल को पूर्णतः नग्न हालत में और sex करते फिल्माया गया है। हालांकि परिवार और पुलिस के अनुसार ये वीडियो फर्जी है जिसे कपल के चेहरे और आवाज का इस्तेमाल कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी एकदम नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से बनाया गया है। यह वीडियो वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर यह आग की तरह फैल रही है। इस वीडियो में कपल की पत्नी के चेहरे और उसके हाथ पर बने टैटू को देखा जा सकता है जिससे ऐसा लगता है जैसे वीडियो कुल्हड़ पीजा कपल की ही हो।