मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग में कांग्रेस के प्रति निष्ठावान होने का दिखावा करने वाले मीसाबंदी जैसे इंदौरी लोगों ने कमलनाथ को ऐसे चक्रव्यूह में बांधा हुआ है कि कमलनाथ तथा उनकी टीम चाहकर भी ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं शायद इसीलिए उनके हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। कमलनाथ व कॉंग्रेस के प्रति निष्ठावान मीडिया विभाग के लोगों पर षडयंत्र पूर्वक उनको अपमानित तथा मानसिक रूप से परेशान करने का सिलसिला तो शुरू से ही जारी है परंतु अब विधानसभा चुनाव नजदीक आते आते और तेज होता जा रहा है। नरेंद्र सलूजा की रवानगी के बाद तीन से अधिक मीडिया विभाग के सदस्यो ने दुखी होकर अपनी जिम्मेदारी से खुद ही बाहर हो गए, मीडिया विभाग के एक प्रमुख जागरूक राम पांडे तो मीडिया विभाग में रहकर भी सक्रिय तो है परंतु इस गैंग से अलग हो गए हैं।
कुछ दिन पूर्व मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा को कॉंग्रेस कार्यालय के अंदर धार्मिक आयोजन के दौरान बेज्जती एवं अपमानित करने की घटना से दुखी इस महिला ने तो अपने साथ हुई घटना की जानकारी कमलनाथ से सीधी जुड़ी होने के कारण कमलनाथ को दी थी उन्होंने कार्रवाई का भी आश्वासन दिया था परंतु आज दिन तक दोषी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई शायद इनके हौसले कमलनाथ से ज्यादा बुलंद है।
मीडिया विभाग के सबसे वरिष्ठ सदस्य भूपेंद्र गुप्ता तो इनके किसी षड्यंत्र का शिकार होते इसके पहले वह उनके खौफ से मीडिया टीम से अलग हो गए तथा कमलनाथ के निर्देश पर इनको मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष बना दिया गया अब
अगला नंबर किसका है?
सूत्रो अनुसार इस इंदौरी टीम कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ की जगह भाजपा के नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए कार्य कर रही है इसके लिए इस इंदौरी टीम के मुखिया और शिवराज के बीच एक रिटायर्ड प्रमुख सचिव रहे आईएएस अधिकारी मध्यस्थता का काम करते हैं इंदौरी टीम को इसके बदले में अघोषित पैकेज भी दिया जा रहा है शायद इसीलिए वह सरकार के खिलाफ बोलने से हिचकिते हैं परंतु कमलनाथ जी की ऐसी क्या मजबूरी है कि वह इस विभीषण टीम के माध्यम से कांग्रेस के निष्ठा जागरूक जुझारू नेताओं को अपमानित होकर प्रदेश मीडिया विभाग में काम करना पड़ रहा है. कांग्रेस के एक एक वरिष्ठ इंदौर के ही एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर सिटी टुडे को बताया अगर जल्दी ही इंदौरी टीम के मुखिया पर अभी भी कार्रवाई नहीं की तो विभीषण टीम के कारण कांग्रेस को अपूरणीय क्षति होगी.