MP में चुनावी रण सज रहा है। एक तरफ जहां फिलहाल सत्ता में बैठी बीजेपी दनादन सरकारी योजनाओं की घोषणा कर जनता के दिलों में अपनी जगह बनाने में लगी है तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के सरकारी योजनाओं का भी काट निकालने में व्यस्त हैं और हिंदुत्व पर भी भारतीय जनता पार्टी को बढ़त लेने का कोई मौका भी नहीं देना चाहते।
दरअसल हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के माध्यम से रामकथा करवाई रामकथा के दौरान कमलनाथ ने कहा भी कि वे हनुमान भक्त हैं और उन्हें हिंदू होने का गर्व है।
इस कथा के अगले ही दिन हिन्दू राष्ट्र को लेकर पूछे गए एक विवादित सवाल पर कमलनाथ ने एक बयान दिया कि भारत की 82 फ़ीसदी जनता हिंदू है तो ये कोई कहने कि बात नहीं है, भारत अभी भी हिंदू राष्ट्र ही है। ऐसे में माना जावे कि कमलनाथ हार्ड हिंदुत्व का चेहरा कॉंग्रेस में बनकर उभरे हैं इसमें कोई शक नही बचा है। हालांकि कॉंग्रेस के ही कुछ नेताओं को कमलनाथ का ये रूप रास नहीं आ रहा है इस पर कमलनाथ ने भी चुटकी ली थी कि मुझे गर्व है किसीको दर्द क्यों है। खैर जो भी हो राजनीतिक समीक्षक कह रहे है कमलनाथ के इस रूप से कॉंग्रेस मजबूत होगी यह कहना अतिश्योक्ति नही है।