सिटी टुडे। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है ऐसे में आगामी विधासभा चुनावों को लेकर पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू है इसी बीच मध्य प्रदेश ग्वालियर ज़िले में आचार संहिता को देखते हुए ग्वालियर पुलिस प्रशासन फुल एक्शन मोड में हैं। जगह-जगह पुलिस दस्ता मुस्तेदी संग तैनात है, अवैध गतिविधियों पर भी पुलिस की पैनी नज़र है इसी क्रम में ग्वालियर पुलिस ने आज दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से तकरीबन 47 लाख रुपए के पुराने 500 व 1000 के नोट बरामद हुए हैं। सवाल ये उठता है कि क्या विधानसभा चुनावों और 7 साल पुराने नोटों का आपस में कोई कनेक्शन है…?
बता दें कि क्राइम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति हीरो स्प्लेंडर मोटर साइकिल पर मुरैना की तरफ से काले रंग के बैग में काफी मात्रा में रुपये लेकर ग्वालियर की तरफ आ रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान पर लगाया गया। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा वहां पर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग प्रारंभ की गई। कुछ समय बाद क्राइम ब्रांच टीम को एक मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस आती दिखी। पुलिस को शुरुआती पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने जिन्न की कहानी सुनाई जिसके अनुसार नोटबन्दी के बाद उसे कचरे के ढेर पर 47 लाख रुपये मिले थे तब उसने उन्हें संभाल कर रख लिया था यहाँ तक कि कहानी को सच माना भी जा सकता है लेकिन आगे जो जिन्न भूत प्रेत का कनेक्शन इस केस में आरोपी ने जोड़ा कि व्हबुक्त रुपयों को जिन्न के माध्यम से बदलवाने ले जा रहा था यह कहानी किसी के गले उतर नहीं रही है। अगर 1 मिनट के लिए इसकी ही बात को सच मान लिया भी जावे तो क्या जिन्न अचार संहिता लागू होने का इंतजार कर था।
नोटबंदी के 7 साल बाद इतनी बड़ी मात्रा में पुराने नोटों का मिलना अपने आप में ही हैरान करने वाली बात है। पुलिस भी आरोपी की कहानी को संदेहास्पद मानकर अब यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि इन नोटों का आखिर क्या और कैसे इस्तेमाल होने वाला था और असल में इनको कहां लेकर कहाँ जाया जा रहा था। पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो कोई गिरोह के इसमें शामिल होने के एंगल पर भी पुलिसिया अंदाज में जांच जारी है।
चुनाव आयोग-आयकर विभाग को दी इत्तिला
हिरासत में लिए गए आरोपी के पास से पुलिस टीम को एक काले रंग का बैग मिला है इस बैग की तलाशी लेने पर उसमें 47बल लाख के 500 एवं 1000 के पुराने नोट मिले है। शुरुआती पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वयं को पोलिटेक्निक कॉलेज के पास मुरैना का रहने वाला बताया है बैग में मिले पुराने नोटों के बारे में पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजन जवाब नहीं दे पाया। पुलिस टीम ने जब बैग में मिले नोटों की गिनती की तो उसमें एक-एक हजार की 41 गड्डियां एवं पांच-पांच के पुराने नोटों की 12 गड्ड़ियां मिली इस तरह से कुल 53 गड्ड़ियों से पुराने 47 लाख रूपये मिले।
क्राइम ब्रांच ने इन नोटों को बरामद करके चुनाव आयोग एवं आयकर विभाग को सूचित कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन नोटों को कहां खपाया जाना था और कौन कौन इससे जुड़े हो सकते हैं।