
राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद पनपा आक्रोश अभी थमा नहीं है, देशभर में प्रदर्शन जारी हैं , आज गुरुवार को ग्वालियर में भी करणी सेना की जिला इकाई ने गोला का मंदिर चौराहे पर प्रदर्शन किया और चक्का जाम किया, प्रदर्शनकारी हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी देने की मांग कर रहे हैं, उधर करणी सेना की ये भी मांग है कि जयपुर के बड़े चौराहे पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की प्रतिमा लगाई जाये।
इस क्रम में आज ग्वालियर में भी करणी सेना में आज प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर दिया, कुछ प्रदर्शनकारियों ने गोला का मंदिर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में घुसने का प्रयास भी किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आरोपियों को शीघ्र पकड़कर उन्हें फांसी पर लटका दो, मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें समझाइश देकर जाम खुलवाया उधर पदाधिकारियों ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन देकर एक ज्ञापन सौंपा।
करणी सेना के पदाधिकारी राजा चौहान ने कहा कि जो मारने आये थे वो छोटे प्यादे हैं उनपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और उन्हें गिरफ्तार भी कर लेगी लेकिन दादा हुकुम सुखदेव सिंह जी का षड्यंत्र रचने वाले आकाओं पर भी 120 बी का मुकदमा दर्ज किया उन्हें भी आरोपी बनाया जाये ,.पदाधिकारियों ने जयपुर के चौराहे पर सुखदेव सिंह की प्रतिमा लगाने की भी मांग की।
मौके पर मौजूद सीएसपी राजीव जंगले ने कहा कि कही किसी ने चक्का जाम नहीं किया, प्रदर्शन किया था उन्होंने अपनी बात रखी , भीड़ के कारण थोडा ट्रेफिक बाधित हुआ जो तत्काल सामान्य हो गया, डिप्टी कलेक्टर संजीव जैन ने कहा कि इन्होंने जो ज्ञापन दिया है वो उच्च स्तर तक पहुंचा दिया जायेगा।