चंद्रमौलेश्वर रूप में स्थापित महाकाल आज चाँदी की पालकी में आज नगर दर्शन के लिए निकली राजसी सवारी।
- 250 साल सिंधिया राजवंश के व्यक्ति की पूजा से ही पूर्ण होती है यह प्रथा
आज उज्जैन में बाबा महाकाल के राजसी सवारी के बाद माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के पिता से मिले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री को मुख्यमंत्री जी के पिता के अस्वस्थ होने व अस्पताल में चल रहे इलाज की जानकारी पहले से थी । केंद्रीय मंत्री ने बाबा महाकाल की राजसी सवारी व सभी परंपराओं अनुसार पूजा पूर्ण करने के बाद वे अस्पताल आकर अस्वस्थ चल रहे श्री पूनम चंद यादव जी से मिले व उनका कुशलक्षेम जाना व आशीष प्राप्त किया ।