December 23, 2024
Spread the love

थाईलेण्ड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय एथेलेटिक्स में खेलेगी कनक

श्योपुर,थाईलेण्ड के सोंगखला शहर में 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक आयोजित वर्ल्ड एविलिटी स्पोर्टस यूथ गेम्स-2024 में श्योपुर जिले की होनहार पैरा खिलाड़ी कु. कनक भदौरिया भी खेलेंगी। कनक की इस उपलब्धी पर कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन द्वारा बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी गई है।उल्लेखनीय है कि थाईलेण्ड के सोंगखला शहर में आयोजित वर्ल्ड एविलिटी स्पोर्टस यूथ गेम्स में भागीदारी करने के लिये भारतीय दल 29 नवम्बर को दिल्ली से रवाना होगा। इस दल में कु. कनक भदौरिया का चयन एथेलेटिक्स की विधा 100 मी. एवं 200 मी. दौड़ में हुआ है। कु. कनक भदौरिया द्वारा 100 मी एवं 200 मी. दौड में जो समय अंतराल राष्ट्रीय स्तर पर निकाला गया है यदि ऐसा ही प्रदर्शन वे थाईलेण्ड में दोहरायंगी तो निश्चित ही वे मेडल प्राप्त करेंगी।

कु. कनक भदौरिया सामान्य खिलाड़ियों के खो-खो खेल में भी 3 बार राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता कर चुकी हैं। विगत वर्ष में खेलो एम.पी. यूथ गेम्स में भी खो खो टीम जो कि राज्य स्तर पर 3 लाख रूपये जीती थी, की सदस्य रहीं थीं। इस वर्ष भी कु. कनक भदौरिया का खो-खो में भी राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता करेंगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *