ग्वालियर। 14.12.2024 को वर्ष 2024 की अंतिम लोक अदालत नवीन जिला न्यायालय परिसर में नगर पालिक निगम ग्वालियर संबंधी प्रकरण का निराकरण करते हुये प्रथम रसीद माननीय जिला न्यायाधीश ग्वालियर श्री पी.सी. गुप्ता द्वारा जारी की गयी ।
इस अवसर पर आयुक्त श्री अमन वैष्णव की ओर से उपायुक्त श्री ए पी एस भदोरिया उपस्थित थे .
माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार आयोजित नेशनल लोक अदालत में नगर पालिक निगम ग्वालियर के द्वारा ग्वालियर के 1 से लेकर 66 वार्डो में सम्पत्तिकर के 2216 प्रकरणों का निराकरण किया गया । देर शाम तक 5 करोड़ 72 लाख रुपए संपत्तिकर एवं 1 करोड़ 73 लाख रुपए जलकर जमा हुआ। उक्त प्रकरणों का निराकरण करने पर निगम द्वारा 07 करोड 44 लाख से अधिक का सम्पत्तिकर एवं जलकर प्राप्त हुआ । खबर लिखे जाने तक सम्पत्तिकर उपभोक्ता निगम कार्यालय में सम्पत्तिकर जमा कर रहे थे । ग्वालियर विधानसभा के अंतर्गत 533 प्रकरणों का निराकरण करते हुये 90 लाख रूपये सम्पत्तिकर प्राप्त हुआ । ग्वालियर पूर्व विधानसभा में सबसे अधिक प्रकरण संख्या 750 निराकृत किये गये एवं सबसे अधिक सम्पत्तिकर राशि 3 करोड 20 लाख रूपये ग्वालियर पूर्व विधानसभा में प्राप्त की गयी । इसी क्रम में ग्वालियर दक्षिण में 510 प्रकरण एवं ग्वालियर ग्रामीण में 250 प्रकरणों का निराकरण करते हुये कमशः 53 लाख एवं 95 लाख रूपये सम्पत्तिकर प्राप्त हुआ । नगर पालिक निगम ग्वालियर के द्वारा जल प्रदाय के सभी कार्यालयों में लोक अदालत हेतु विशेष काउंटर जलकर वसूली हेतु आयोजित किये गये थे। जलकर के रूप में 3517 प्रकरणों का निराकरण करते हुये 1,72,90,486/- रूपये राशि से अधिक जलकर प्राप्त किया गया । इस प्रकार नगर पालिक निगम ग्वालियर द्वारा नेशनल लोक अदालत अंतर्गत कुल 5750 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसके साथ ही 84 नवीन जल कनेक्शन जल प्रदाय मुरार में स्वीकृत किये गए।
निगम सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार आयुक्त श्री अमन वैष्णव जिस प्रकार से जन समस्याओं का निराकरण करने के साथ विकास करने के लिए सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं इस प्रकार श्री वैष्णव तथा उनकी टीम इन विकास करो को अंतिम अंजाम देने के लिए बकाया वसूली के लिए अपनी टीम तथा जन समर्थन से कार्य कर रहे हैं।