प्यार में इंसान कितना अंधा हो जाता है इसी बात से साबित होता है कि रीवा जिले की तरहटी की गांव की 24 वर्षीय बीएससी पास फिजा खाँ ने फेसबुक पर पाकिस्तान के दिलशाद खान से दोस्ती की दोस्ती प्यार में बदली प्यार की खातिर फिजा खान है पासपोर्ट बनवा कर पाकिस्तान का वीजा भी ले लिया तथा परिवार वालों की इच्छा के विरुद्ध चल दी पाकिस्तान की और परंतु लुक आउट सर्कुलर जारी हो जाने से अटारी बॉर्डर पर कर लिया गया उसे गिरफ्तार.