December 24, 2024
Spread the love

ताजनगरी की पहचान नकली और अवैध दवाओं के कारोबार के लिए भी बनती जा रही है. मंगलवार को आगरा के दवा कारोबारी मोहित बंसल को हिमाचल प्रदेश के बद्दी में नकली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया. चौंकाने वाली बात यह है कि उसे बाजार में मिलने वाली ब्रांडेड दवाओं की हूबहू नकल के साथ गिरफ्तार किया गया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. आगरा में पहले भी अवैध दवाओं के कारोबार पर खुलासा हुआ है. लेकिन इस पर लगाम नहीं लग पा रही है.

हिमाचल प्रदेश के बद्दी में नकली दवाओं के साथ पकड़े गए मोहित बंसल निवासी रामकुंज कालोनी कमला नगर को लेकर शुक्रवार को टीम फव्वारा दवा बाजार पहुंची। यहां मोहित बंसल की एमएच फार्मा नाम से फर्म है। इसे स्थानीय औषधि विभाग की टीम ने सील कर दिया था, टीम फर्म में रखी दवाओं की जांच करेगी।

इस तरह था नेटवर्क

हिमाचल प्रदेश के बद्दी में पकड़े गए मोहित बंसल निवासी रामकुंज कालोनी कमला नगर अपनी फर्म एमएच फार्मा फव्वारा से 11 राज्यों में नकली दवाओं की सप्लाई कर रहा था। बददी में फैक्ट्री और गोदाम बना रखा था। वहां से कार से दवाएं आगरा लेकर आता था, एमएच फार्मा के नाम से बिल बनाकर ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवा सप्लाई करता था। मगर, स्थानीय औषधि विभाग को भनक तक नहीं लगी। मोहित बंसल के साथ ही फव्वारा दवा बाजार के दवा कारोबारी और हाकर भी शामिल हैं।

सवा करोड़ से ज्यादा की दवाएं मिली

बद्दी में मोहित बंसल के गोदाम से भारी मात्रा दवाएं जब्त की गईं, इनकी गिनती करने को आधा दर्जन से ज्यादा औषधि निरीक्षक जुटे रहे। प्रदेश दवा नियंत्रक नवनीत मरवाहा ने बताया कि करीब सवा करोड़ की दवाईयां बरामद हुई है, फैक्ट्री को सील कर दिया है जहां दवाएं बनाई जा रहीं थी।

रिमांड पर मोहित बसंल ने औषधि विभाग व पुलिस को बताया कि बद्दी में बंद पड़ी फैक्ट्री को किसी से खरीदा था और जिला उद्योग केंद्र से अपने नाम करवा लिया था। दवा निर्माण की मशीनों की खरीद फरोख्त का काम शुरू किया। पांच महीने पहले मोटी कमाई करने के लिए उसने सिपला, यूएसवी व अन्य कपंनियों की दवाएं बनाना शुरू किया। कच्चा माल और पैकिंग उत्तराखंड से खरीदता था।

दवाओं की कालाबाजारी नहीं रोक पा रहे अधिकारी

आगरा जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशू शर्मा का कहना है कि शहर में नकली और नशे की दवाओं की कालाबाजारी हो रही है। औषधि विभाग इस पर अंकुश लगाने में नाकाम है। दूसरे राज्यों में आगरा के दवा माफिया पकड़ में आ रहे हैं, लेकिन यहां कोई भी रैकेट पकड़ा नहीं गया। इससे विभागीय सांठगांठ की आशंका है। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर एसटीएफ से जांच कराने की मांग करेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *