मध्यप्रदेश में धर्मांतरण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां शिवनगर में चोरी छुपे धर्मांतरण का खेल चल रहा था. हिंदू धर्म के लोग क्रिश्चियन धर्म की प्रार्थना कर रहे थे. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है
धर्मांतरण का आरोप
हिंदू संगठन ने भोपाल के शिवनगर बस्ती में दबिश दी. हिंदुओं को पादरी ईसाई बना रहे थे. हिन्दू संगठन ने धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि ज़बरदस्ती धर्मांतरण करवाया जा रहा था. ऐसे लोग सक्रिय हैं, जो धर्म परिवर्तन कराते है. दूसरे लोगों का कहना है कि हम अपनी मर्ज़ी से ईश्वर की प्रार्थना कर रहे हैं. हम हिन्दू हैं, लेकिन अपनी मर्ज़ी से इस धर्म की प्रार्थना कर रहे हैं. हम जीसस की प्रार्थना कर रहे थे. इसमें गलत क्या है ?
हालांकि भोलीभाली इन छोटी बच्चियों का कहना है कि हम अपने मन से सब करते हैं. हम हिंदू है, पर हमें जीसस की प्रार्थना करनी है. हमारे दुख दर्द पीड़ा सब ईसा मसीह की वजह से ख़त्म हुए हैं. हम दक्षिणा भी देते है. जैसे मंदिर में दी जाती है. हम एक साल से यहां प्रार्थना करते आ रहे हैं. हमे प्रार्थना करके अच्छा लगता है. हम हिंदू है पर ये हमारी इच्छा है.
भोपाल ACP सी.एस पांडेय ने बताया कि ये पूरा मामला जांच का विषय है. हिंदू संगठन ने हमें सूचना दी थी. जिसकी सूचना पर हम यहां पहुंचे. पूरे मामले में जांच और पूछताछ होगी. क़रीब 15-20 लोगों को जांच के दायरे में लिया गया है. सभी से पूछताछ होगी. दोनों पक्षों की बात सुनी जाएगी. उस हिसाब से मामले में कार्रवाई होगी.