December 23, 2024
Spread the love

जग्गू यादव हत्या के मामले में आरोपी और भाजपा से हाल ही में निष्कासित मिश्रीचंद गुप्ता के मकरोनिया चौराहा स्थित पांच मंजिला होटल को प्रशासन ने विस्फोट से जमींदोज करा दिया। इंदौर से आई एक्सप्लोसिव एक्सपर्ट की टीम ने बारूद का उपयोग कर दो बार की कोशिश के बाद ध्वस्त कर दिया। इससे पहले होटल की मालिक और हत्या के आरोपियों के परिवार की सदस्य महिला की अर्जी को न्यायालय ने भी निरस्त कर दिया था। मंगलवार सुबह इंदौर से टीम सुबह 6 बजे सागर पहुंची और परीक्षण के बाद बारूद लगाकर भवन को ध्वस्त करने विस्फोट किया गया। दोपहर 2.27 बजे पहला विस्फोट भवन को आंशिक क्षति पहुंचा सका। इसके बाद दोबारा कोशिश की गई और इस बार शाम 7.37 बजे तेज धमाके के बाद पांच मंजिला होटल भरभराकर ढह गई। इस दौरान दिनभर कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी तरुण नायक, दर्जन भर अधिकारी और 150 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ मकरोनिया चौराहे पर डेरा डाले रहे।

सागर शहर की मकरोनिया की जयराम पैलेस होटल मंगलवार शाम जमींदोज कर दी गई।इसे ढहाने की तैयारी में 7 घंटे लगे,शाम को जब दूसरा ब्लास्ट हुआ तो महज 3 सेकंड में चार मंजिला होटल मलबे में बदल गया। बता दें कि इंदौर की प्रसिद्ध बिल्डिंग ब्लास्टिंग एक्सपर्ट शरद सरवटे की 6 सदस्यीय टीम ने 7 घंटे की मशक्कत के बाद दो बार ब्लास्ट करके होटल को सुरक्षित तरीके से ढहा दिया।

होटल के 24 पिलर में जिलेटिन राड के जरिए करीब 9.5 किलोग्राम बारुद भरा गया था। दोपहर 2:27 पर पहला ब्लास्ट हुआ।इसमें 17 पिलर ध्वस्त हुए। बाकी 7 पिलर ढहाने के लिए टीम को फिर से मशक्कत करना पड़ी। शाम 7.35 पर दूसरे धमाके के साथ होटल पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। जयराम पैलेस होटल चुनावी रंजिश के चलते युवक की थार कार से कुचल कर हत्या के मामले में फरार भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता के भाई वकील चंद की हैं। हत्या में वकील चंद समेत 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। हत्याकांड के आरोपी मिश्री चंद व उसके दो भाई फरार हैं।

वारदात के दूसरे दिन ही होटल का आगे का कुछ हिस्सा जेसीबी से ढहा दिया गया था,लेकिन इसे पूरी तरह से नेस्तनाबूद करने की मांग को लेकर यादव समाज व कांग्रेस नेता लामबंद थे।नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने होटल समेत आरोपियों की अवैध संपत्तियों को नष्ट करने के निर्देश दिए थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *