December 23, 2024
Spread the love

बीएससी नर्सिंग की परीक्षा में किए जा रहे फर्जीवाड़े को लेकर हाई कोर्ट की युगल पीठ ने बुधवार को मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर के परीक्षा नियंत्रक डा. सचिन कुचिया की जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने उनसे कहा- आप चपरासी बनने लायक नहीं हो, किसने परीक्षा नियंत्रक बना दिया है। लोगों को मारने वाला बूचड़खाना चला रहे हो।

कोर्ट ने आदेश दिया कि अगली सुनवाई पर यूनिवर्सिटी के कुलपति का शपथ पत्र पेश करें। 19 सितंबर 2022 की टाइम टेबल की अधिसूचना निकालने के क्या आधार हैं। याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति रोहित आर्या और न्यायमूर्ति सत्येंद्र कुमार सिंह ने की। इस मामले में अगली सुनवाई 16 जनवरी को संभावित है।

दरअसल भिंड निवासी हरिओम ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। याचिकाकर्ती की ओर से अधिवक्ता उमेश कुमार बोहरे ने तर्क किया गया कि मेडिकल विश्वविद्यालय ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा कराने जा रहा है, जिनके न नामांकन हुए हैं और ना कालेजों को संबद्धधता है। परीक्षा कराने को लेकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

नर्सिंग कालेज ऐसे विद्यार्थियों को नर्सिंग की डिग्री दे रहे हैं, जिन्हें अनुभव नहीं है। सात दिसंबर को कोर्ट ने 19 सितंबर 2022 को जारी टाइम टेबल की अधिसूचना पर रोक लगा दी थी। जिन विद्यार्थियों की परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनकी उत्तर पुस्तिकाएं लिफाफे में सीलबंद करने का आदेश देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को तलब किया था। बुधवार को परीक्षा नियंत्रक हाई कोर्ट में उपस्थित हुए तो कोर्ट ने जमकर लताड़ा।

जनहित याचिका में यह तथ्य आए सामने

मुरैना 20 49 3557

भिंड 10 34 3251

दतिया 17 34 3713

शिवपुरी 16 26 1547

(इन चार जिलों में 144 नर्सिंग होम में से 50 ऐसे हैं जो संचालित हो रहे हैं। उनमें भी बिस्तर संख्या पांच से 20 है। 90 से अधिक नर्सिंग कागजों में ही चल रहे हैं।)

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *