प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में डायरेक्टर जनरल (DG) और इंस्पेक्टर जनरल (IG) ऑफ पुलिस की 57वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। मोदी ने पुराने हो चुके आपराधिक कानूनों को खत्म करने और राज्यों में पुलिस संगठनों के लिए मानक तय करने को कहा। PM ने पुलिस बलों को अधिक संवेदनशील बनाने और उन्हें नई तकनीकों में ट्रेंड करने का सुझाव दिया। साथ ही कहा कि पैदल गश्त जैसे पारंपरिक पुलिसिंग तंत्र को और मजबूत करने की जरूरत है।
मोदी ने क्षमताओं का लाभ उठाने और बेस्ट प्रेक्टिस को शेयर करने के लिए राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के बीच सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों के बार-बार दौरों से सीमा के साथ-साथ तटीय सुरक्षा को मजबूत करने पर चर्चा की।
कॉन्फ्रेंस में नेशनल सिक्योरिटी के लिए फ्यूचर स्ट्रैटजी तैयार की गई। इसमें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के DGP, IG लेवल के देश के करीब 350 सीनियर पुलिस अधिकारियों ने भी भाग लिया।
तीन दिन का ये सम्मेलन दिल्ली के नेशनल एग्रीकल्चर साइंस कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को हाइब्रिड फॉर्मेट में हुआ। सम्मेलन के पहले दिन गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत PM मोदी के नेतृत्व में और ज्यादा मजबूत, सुरक्षित और अच्छी स्थिति में है।