पँजाब में नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले आज कांग्रेस को जालंधर में उस समय बड़ा झटका लगा जब जनप्रिय नेता काकू अहलुवालिया ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।
आज सर्किट हाउस में स्थानीय निकाय मंत्री इंदरबीर सिंह निझार की मौजूदगी में केंद्रीय विधानसभा विधायक शीतल अंगुल, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी सुरिंदर सिंह सोढ़ी और दिनेश ढल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहलुवालिया को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया।।गौरतलब है कि काकू अहलुवालिया जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दलजीत सिंह अहलूवालिया के बेटे हैं।
गौरतलब है कि काकू अहलूवालिया 8 साल तक दो बार जालंधर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं। अहलुवालिया के साथ पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरवेल सिंह कांग (पूर्व जिला परिषद सदस्य) व वर्तमान सरपंच सुखविंदर सुखा, राजेश जी, करण मल्ली, पँजाब कॉंग्रेस के सचिव विजय थापर व उनके सैकड़ो समर्थक भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं जो कि जालंधर में कॉंग्रेस के लिए बहुत नुकसानदेह साबित होगा।
केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित हूँ : अहलूवालिया
पँजाब कांग्रेस के जनप्रिय नेता काकू अहलुवालिया के कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की नीतियों से बहुत प्रभावित हूं। सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पँजाब से किये वादे पूरा करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को 600 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा पूरा किया गया और उसके बाद आम आदमी क्लिनिक खोलकर जनता को बड़ी राहत दी गई है।